टोल प्लाजा में मारपीट व तोड़-फोड़, घण्टों प्रभावित रही टोल प्लाजा
गिरिडीह/ बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी एनएच टू पर स्थित टोल प्लाजा में सोमवार को तोड़-फोड़ की घटना घटित हुई। टोल कर्मियों ने यात्री वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
जिस कारण घंटो प्रभवित रहा टोल प्लाजा। इस तोड़ - फोड़ के कारण आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि आए दिन इस टोल प्लाजा पर राहगीरों व टोल कर्मियों के बीच नोकझोंक व मारपीट की घटना घटती रहती हैं। टोल प्लाजा पर कोई सुविधा ना रहने की वजह से आए दिन लोग प्रबंधन से इसकी शिकायत करते हैं। इसी बात को लेकर टोल कर्मी लोगों से उलझ जाते है और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
कई बार इस बात को लेकर मामला थाने भी पहुंची है लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें