सोमवार, 15 जून 2020

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल की हुई इलाज के दौरान मौत, सात आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, घायल की हुई इलाज के दौरान मौत, सात आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो दक्षिणी पंचायत के छप्परटांड़ गांव में जमीन विवाद में हुई  मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल मोहनलाल महतो की मृत्यु रविवार की रात्रि इलाज के दौरान रांची के रिम्स में हो गई। 

इस घटना के आलोक में छप्परटांड़ निवासी नरेश महतो एवं केशु महतो के आवेदन पर बीते 13 जून को थाने में मामला दर्ज किया गया था। 

मामले को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उक्त घटना के सात आरोपितों नरेश महतो, नीलकंठ महतो, संजय कुमार, राजू महतो, महादेव महतो, विशुन महतो एवं धनेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
बताया कि तीन आरोपित धनबाद के पीएमसीएच में इलाजरत हैं जिनके स्वस्थ होते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। 

एसडीपीओ ने बताया कि भू-विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्जनाधिक लोग घायल हुए थे। मौके पर डुमरी थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास, पीएसआई सरोज सिह चौधरी, जैना बालमुचू आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें