बीडीओ ने किया चल रहे आम बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण
बिरनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जारी है आम बागवानी का कार्य
ग्रामीण स्तर पर विकासात्मक योजनाओं से प्रवासी मजदूरों को जोड़ना है उद्देश्य
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है।
इन योजनाओं में नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं शहीद फोटो हो खेल विकास योजना की शुरुआत की गई है। इसी आलोक में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरनी द्वारा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में आम बागवानी की योजना TCB की योजना इत्यादि योजनाओं प्रगति देखी गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बिरनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 42 एकड़ जमीन पर बागवानी का कार्य कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ मनरेगा योजना में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देना भी है। यह योजना JSLPS के SHG महिला समूह के सक्रिय सहयोग से चलाई जा रही है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) के द्वारा पंचायत बिरनी के लाभुक बबीता देवी के जमीन पर आम बागवानी, पंचायत- तेतरिया सलेडीह के ग्राम-हरिहरपुर के लाभुक संतोष यादव के जमीन पर आम बागवानी, पंचायत शाखाबारा के ग्राम-चितनखारी में लाभुक रेखा देवी के जमीन पर आम बगवानी योजना में गड्ढे खुदाई का निरीक्षण किया गया। नीलांबर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत चल रहे T.C.B. और मेढबंदी की योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें