बैंक मैनेजर बन साइबर क्रिमनल ने किया युवक से 11 हजार 5 सौ की ठगी
गिरिडीह / तिसरी : लॉक डाउन के इस दौर में आम आदमी को जंहा अपना घर परिवार चलाने में काफी फजीहत हो रही है। वहीं इस दौर में भी साइबर अपराधी लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे।
प्रखंड के खरखरी पंचायत के पेपिलो गांव निवासी मो. फिरोज से बैंक का मैनेजर बनकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की सूचना थाना को नहीं दी है। जानकारी के अनुसार बीस दिन पहले मो. फिरोज के मोबाइल पर 7866870698 नंबर से फोन आया और एटीएम बंद होने की बात कहकर आधार नंबर व एटीएम का पीछे का नंबर मांग लिया गया।
पैसे की निकासी का मैसेज नहीं आने पर उस समय तो उसे कुछ पता नहीं चला। दो दिन पहले वह एटीएम से पैसे की निकासी करने तिसरी आया तो मात्र 45 रुपये शेष बताया गया। वह घबरा गया कि पैसे का आखिर क्या हुआ। जोर देने पर याद आया कि बैंक मैनेजर ने फोन कर डिटेल लिया था। तब उसने उस नंबर पर फोन किया तो उस व्यक्ति ने पुन: बताया कि आपका पैसा फंस गया है। चार हजार डालिए तो सब पैसा आ जाएगा।
फिरोज ने कहा मेरे पास बैंक खाते में पैसे के अलावा फूटी कौड़ी भी नहीं है। कर्ज लेकर डालने का दबाव बनाया गया तो उसकी जानकारी जान पहचान के लोगों को दी तो पता चला कि उससे ठगी की गई है। अभी भी उस नंबर पर फोन लग रहा है। पैसा कैसे वापस आएगा, इसे लेकर वह अब बैंक के चक्कर लगा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें