बुधवार, 10 जून 2020

36 घण्टे से महिला समेत उसकी तीनों पुत्रियों की लाश थी कुंए में : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

 36 घण्टे से महिला समेत उसकी तीनों पुत्रियों की लाश थी कुंए में : पोस्टमार्टम रिपोर्ट
गिरिडीह : जिले का गांवा के मंझने गांव स्थित एक कुएं से बुधवार की सुबह मिले महिला समेत उसकी तीन बेटियों के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रहा है कि लाश 36 घण्टे से कुंए में पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार चारों की मौत पानी में डूबने से हुई है। कुएं में चारों के शव पड़े हुए 36 घंटे के करीब हो चुके थे।

इधर, बुधवार को सारा दिन गांवा में शोक का माहौल रहा।  गांवा थाना पुलिस हत्या के आरोपी पति दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर अब तक नहीं पहुंच पाई है। घटना के बाद एसपी सुरेन्द्र झा और खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन सिंह भी मंझने गांव पहुंच पूरे वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

मृतिका रूबी देवी के भाई पवन चौधरी ने बताया कि उसका बहनोई शराबी प्रवृति का है। अक्सर बहन को मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था। 10 दिन पूर्व ही उसकी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी और हादसे में उसकी पांव जख्मी हो गया था। उस वक्त भी इलाज के लिए पांच हजार ससुराल वालों ने दिये थे। पति द्वारा पैसे लाने के दबाव का विरोध करने पर पति अक्सर उसे तीन बेटियों के जन्म देने पर ताना मारा करता था। 

इसी गुस्से में आकर मृतिका अपने तीनों बेटियों छह वर्षीय अमृता कुमारी, तीन वर्षीय रीतिका कुमारी और दो वर्षीय गुंजन कुमारी को लेकर मायके के लिए निकली। मृतिका अपनी तीनों बेटियों के साथ मंगलवार को ससुराल से निकली थी। मृतिका के भाई पवन को उसके बहनोई ने मंगलवार दोपहर तीन बजे पत्नी के मायके जाने की जानकारी दी। पति से विवाद के बाद मृतिका रूबी देवी अपनी तीनों बेटियों को लेकर ससुराल से मायके आयी थी। 

इस बीच बुधवार की सुबह चारों का शव महिला के मायके में कुएं से बरामद किया जाना गिरिडीह पुलिस को परेशान कर रहा है।  मृतिका रूबी देवी के पिता के आवेदन पर गांवा थाना में आरोपी पति दीपक चौधरी व उसके भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

तीन बेटियों संग कुएं में तैरती मिली माँ की लाश, मायके वालों लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

तीन बेटियों संग कुएं में तैरती मिली माँ की लाश

मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार


तीन बेटियों का जन्म बना विवाहिता की हत्या का कारण 


गिरिडीह:  गिरिडीह जिले के परसन ओपी क्षेत्र में तीन बच्चों संग मां के जिंदा जलने की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि गांवा थाना क्षेत्र के मंझने सिराबाद में बुधवार की सुबह तीन बेटियों संग एक मां की लाश कुंए में तैरती मिली। जिससे पूरे इलाके में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है। 

इस घटना में मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने महिला और उसके तीनो बेटियों की हत्या कर लाश कुंए में डाल दिया है।

क्या है मामला :

गावां थाना क्षेत्र के मंझने पंचायत के सिराबाद गांव में बुधवार की सुबह बीच खेत में बने एक कुएं से तीन मासूम बच्चियों के साथ एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिली है। शव की पहचान मंझने पंचायत के चिंहुटिया निवासी प्रकाश चौधरी की 30 वर्षीय विवाहित पुत्री रूबी देवी और उसकी तीन पुत्री अमृता कुमारी (7 वर्ष), ऋतिका कुमारी (4 वर्ष) और गुंजन कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लाश को जब्त कर थाने ले आयी है। जिस कुंए से लाश बरामद हुई है,उसकी गहराई मात्र 7 फीट है जबकि उसमें पानी मात्र 4 फीट ही है। कुंए से बरामद महिला और दो बच्चियों के शव में मुंह से खून निकलने के निशान मिले हैं। इससे सभी की हत्या कर शव को कुंआ में डालने की आशंका जाहिर की जा रही है।

तीन बेटियों का जन्म बना विवाहिता की हत्या का कारण :

मृतका की मां यमुनी देवी ने बताया कि मृतका रूबी देवी की शादी कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी दीपू चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद जब उसे पहली पुत्री हुई उसी समय से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिए।  जबसे रूबी ने तीसरी संतान के रूप में भी बेटी को ही जन्म दिया तब से दामाद दीपू चौधरी उसे बुरी तरह पीटा करता था। दस दिन पूर्व भी दामाद ने उसके साथ मारपीट की थी। सूचना पर मायके वाले गए तो यह हमलोगों का आपसी मामला है। आपलोग अपना काम कीजिए,  बीच में मत पड़िए कह कर दामाद दीपू ने रूबी के मायके वालों को घर से बाहर कर दिया। जब वे लोग वापस आ गए तो पुनः मारपीट करते रहा। 

मृतका की मां ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे दामाद दीपू चौधरी फोन कर बताया कि वह जुआ खेल रहा था इस बात को लेकर रूबी की उसके साथ झगड़ा हुआ और रूबी अपनी तीनों बेटी को साथ लेकर कंही चली गई है। जानकारी मिलने पर मायके वाले रूबी को ढूंढने लगे पर उसका कंही कोई पता नहीं चला। बुधवार की अहले सुबह मंझने पंचायत के सिराबाद में एक कुंए में तीन बच्ची व महिला की लाश मिली है। कुंए में लाश मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह इलाके में फैली और देखते ही देखते कुँए पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस भी पहुंची और लाश को कुंए से निकला। तब उसकी शिनाख्त रूबी और उसकी तीन बेटियों के रूप में हुई। यमुनी देवी ने दामाद दीपू पर अपनी पुत्री रूबी और उसकी तीनों बेटियों की हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने लिया पति को हिरासत में :

घटना कि सूचना मिलते ही घटना से आक्रोशित मायकेवाले कुछ युवक बोलेरो से मृतका रूबी देवी के ससुराल कोडरमा जिले के सतगावां पहुंच गये और पति दीपू चौधरी को से पकड़कर मारते-पीटते गावां थाना क्षेत्र के चिहुटीया ले आएं।  दीपू चौधरी को चिहुंटिया में देख मृतका की मां व परिजन गुस्से में उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंच गावां थाना की पुलिस ने दीपू चौधरी को भीड़ के चंगुल से बचाकर गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस न पहुंचती तो पिटाई से दीपू की माैत भी हो सकती थी। 

भाजपाइयों ने मोदी सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष बीतने पर किया पर्चा वितरण

भाजपाइयों ने मोदी सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष बीतने पर किया पर्चा वितरण


गिरिडीह :  मोदी सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर गिरिडीह के भासजपाइयों ने पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के नेतृत्व में लोगो के बीच पर्चा व प्रधानमंत्री का पत्र वितरित किया। पर्चा वितरण डॉक्टर लेन से प्रारम्भ होकर कचहरी रोड, टावर चौक से कालीबाड़ी होते हुए मकतपुर में समाप्त हुई। इस पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने लोगो को मोदी सरकार के द्वारा किये गए कार्यो को विस्तारपूर्वक बताया। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2 जो की बहुत ही प्रभावशाली और चुनौती पूर्ण रहा है।इस अवधि मे जनादेश शासन की गति, सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथिमिकता दी गयी।

कहा कि वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय कर उसे संसद में पारित कर देश मे कानून के रूप में लागू किया।जिसमें सर्वप्रथम अनुच्छेद370 का हटना, नागरिकता(संसोधन) अधिनियम2019, राममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, देश से तीन तलाक को हटाना, सिख समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना, बुरु-रियांग समझौता, बोडो समझौता पूर्ण हुआ।

इतना ही नही वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर उसे संसद में पारित कर देश मे कानून के रूप में लागू किया। जिसमें सर्वप्रथम अनुच्छेद370 का हटना, नागरिकता(संसोधन) अधिनियम2019, राममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, देश से तीन तलाक को हटाना, सिख समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना, बुरु-रियांग समझौता, बोडो समझौता पूर्ण हुआ।

विश्व व्यापी संकट कोविड 19 और उसके प्रबंधन में मोदी सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू लगाना और उसका देशवासियों के द्वारा सम्पूर्ण पालन करना, लौकडाऊन से पहले हज़ारो देशी और विदेशी नागरिकों को बचाया गया, 30 देशो में फंसे लगभग 75000 देशवासियों को वापस भारत लाया गया। प्रवासी मजदूरों को मई 2020 तक 3840 श्रमिक ट्रेन चला कर 52 लाख से अधिक लोगो को उनके गृह राज्य  भेजा गया।

इस अवसर पर  कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर राजेश पोद्दार, सह संजोक सौरभ मिश्रा, महापौर सुनील कुमार पासवान,दिनेश यादव,नगर कार्यक्रम प्रभारी सिंकू सिन्हा नगर अध्यक्ष सदानंद वर्मा,संजय सिंह,रंजन सिन्हा,राजेश जायसवाल,संजीत सिंह पप्पू संत कुमार लल्लू, संदीप डंगायच,दीपक स्वर्णकार, नीलू सिन्हा,हबलु गुप्ता,सुमित सिंह,सदानंद राम,सीताराम वर्मा,सुमन सिन्हा,प्रकाश दास,पंकज गुप्ता, मनोज मोर्या, सतेंद्र कुमार,वीरेंद्र वर्मा मौजूद थे।

स्पेशल ट्रेन से गिरिडीह लौटे 871 प्रवासी मजदूर

स्पेशल ट्रेन से गिरिडीह लौटे 871 प्रवासी मजदूर
सरिया/ गिरिडीह  :  मंगलवार की रात महाराष्ट्र के बांद्रा से स्पेशल ट्रेन के जरिये 2071 मजदूर सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। इन श्रमिकों की वापसी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गई थी। सभी मजदूरों को जिलावार सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए  प्लेटफार्म से बाहर निकाला गया।

इस स्पेशल ट्रेन में सर्वाधिक  871 प्रवासी मजदूर  गिरिडीह जिला के हैं। लौटे मजदूरों को स्टेशन परिसर स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर में 14 दिनों तक होम कोरेंटाइन में रहने की शपश पत्र भरावा उनके स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर पानी का बोतल तथा नाश्ते का पैकेट दे उनके गृह जिला के लिए भेज दिया गया।

वापस लौटे मजदूरों को गृह जिला भेजे जाने के कार्य में दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा, टी वी ओ अनूप कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिया पुष्कर सिंह मुंडा, बगोदर बीडीओ रविंद्र कुमार, सरिया अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी, बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया, अंचल पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार,  डोमन प्रसाद, रमेश प्रसाद वर्मा, पवन पांडेय, राजेंद्र दिवाकर, खुबलाल रविदास,मनोज कुमार,फॉरवेल मरांडी, आलोक शंकर त्रिगुणैत, लालजी मंडल, रामस्वरूप सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ ललन कुमार, प्रदीप कुमार, मजहर अंसारी,कारू तुरी समेत अन्य प्रतिनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी लगे हुए थे। बुधवार की सुबह के 8 बजे तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर मजदूरों का भेजें जाने की प्रक्रिया चलती रही।

आनियंत्रित हो बाइक पलटी बाइक सवार युवक की हुई मौत

आनियंत्रित हो बाइक पलटी बाइक सवार युवक की हुई मौत
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सरायटोला के समीप बुधवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार सड़क पर जा गिरा। जिससे बाइक सवार युवक की ही मौत हो गई।

 मृतक युवक की पहचान चिरकी पंचायत के मंझलाडीह निवासी जेठा मरांडी के रूप में की गयी है। सूचना मिलते ही पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि जेठा मरांडी अपने बाइक से मंझरा गांव जा रहा था। सरायटोला के समीप  उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी। जिसमे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे फौरन इलाज हेतु सीएचसी लाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कोरोना संकट से बचने सत्संग व प्रवचन का हुआ आयोजन

कोरोना संकट से बचने सत्संग व प्रवचन का हुआ आयोजन
 
गिरिडीह : जिले में कोरोना संकट को मात देने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है तो कहीं सत्संग व प्रवचन का आयोजन हो रहा है। 

इसी क्रम में बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह व नीमासिगा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बुधवार को सत्संग व प्रवचन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा महंत स्वामी सीताराम शरण महाराज ने कहा कि आज के युग में भगवान का नाम जपना आवश्यक है। 

मौके पर दिनेश वर्मा, अशोक कुशवाहा, ईश्वर पंडित, निरंजन कुमार, रोहित पांडेय, सदानंद बरनवाल, बबलू यादव, रोहित कुमार, कामेश्वर यादव, त्रिभुवन साव, राजदेव पासवान, रामकृष्ण यादव, केवल साव, लाटो साव, बालेश्वर राणा, रामदेव यादव, मनोज शर्मा, राजदेव पंडित उपस्थित थे।

जमीन विवाद में मारपीट, महिला गम्भीर

जमीन विवाद में मारपीट, महिला गम्भीर
गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के चोंगाखार गांव में जमीन को लेकर विवाद के बाद हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बंधनी देवी व सहवा देवी घायल हो गईं।

 दोनों को इलाज के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बंधनी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जख्मी सहवा देवी ने बताया कि उसके घर के आगे दूसरे पक्ष के लोग मिट्टी भर रहे थे। मिट्टी भरने से मना करने पर विवाद हो गया और महेन्द्र यादव, सरयू यादव, भिखारी यादव, सुधीर यादव व महाबीर यादव मारपीट करने लगे जिसमें दोनों जख्मी हो गई। गंभीर रूप से जख्मी बंधनी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

यूनियन नेताओं ने सीसीएल पीओ को सौपा मांग पत्र

यूनियन नेताओं ने सीसीएल पीओ को सौपा मांग पत्र
गिरिडीह : इंटक, एटक, बीएमएस, एचएमएस तथा सीटू यूनियनों के संयुक्त फैसले के आधार पर बुधवार को सीसीएल महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में परियोजना पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा। इसके पूर्व यूनियन नेताओं ने गिरिडीह के एरिया ऑफिस सीसीएल प्रांगण में जमकर नारेबाजी भी किया।

 मांग पत्र में कोल इंडिया तथा सभी सरकारी उपक्रमों में विनिवेश तुरंत बंद करने, कोल ब्लॉक के वाणिज्यिक कोयला खनन को व्यापारियों के पास नीलाम करने पर रोक लगाने, सीएमपीडीआइएल को कोल इंडिया से अलग नहीं करने, श्रमिकों के खिलाफ लेबर कानूनों में परिवर्तन को तुरंत रोकने, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता आठ तथा नौ में वर्णित प्रावधानों को एनसीडब्लूए 10 में भी जोड़ने और इसे पूर्णता लागू करने की मांग शामिल हैं।

वंही लाभुकों को योग्यता के आधार पर नौकरी देने, ठेकेदारी मजदूरों का वेतन समझौता हाई पावर कमेटी करने, कोयला में 20 लाख की ग्रेच्यूटी सीमा 1 जनवरी 2017 से लागू करने तथा कोरोना अवधि का 7500 रुपया सभी असंगठित मजदूरों को देने, मनरेगा में 200 दिनों का काम देने और उनकी हाजिरी 500 रुपया प्रतिदिन करने की मांग शामिल थी। प्रतिनिधिमंडल में अर्जुन मंडल, प्रदीप दाराद, जमील, हाशिम, दिलीप पासवान तथा सरोजिनी शामिल थी।

एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, हवा में उड़ा 18 टन गैस*

एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, हवा में उड़ा 18 टन गैस*
दुमका। दुमका फतेहपुर गोविंदपुर मुख्य मार्ग में जामा थाना क्षेत्र के जिरुलिया के पास गैस लदा ट्रक पलट गया। दुर्घटना के बाद जबतक लिकेट को रोकने के लिए विशेषज्ञ टीम पहुंचती तबतक 18 टन गैस हवा में ही उड़ गयी।

स्थाई होंगे पारा शिक्षक, टेट पास को 20 हजार वेतनमान*

स्थाई होंगे पारा शिक्षक, टेट पास को 20 हजार वेतनमान*
रांची : राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय कमेटी बैठक में इस पर सहमति बनी. विभाग के स्तर से अब प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जायेगा.

बैठक में शिक्षकों के लिए तैयार की गयी सेवा शर्त नियमावली पर विचार किया गया. नियमावली में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान के लिए सीमित परीक्षा के स्वरूप पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल लगभग 13 हजार पारा शिक्षकों को स्थायीकरण व वेतनमान के लिए परीक्षा नहीं देनी होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 5200 से 20200 का वेतनमान (मानदेय के समतुल्य ) दिया जायेगा.

*महाधिवक्ता से ली जायेगी राय*

नियमावली में जो परीक्षा का प्रावधान किया गया है, उसका स्वरूप किया हो इस संबंध में महाधिवक्ता से राय ली जायेगी. इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है कि जो पारा शिक्षक टेट सफल नहीं है उन्हें टेट पास करने पर ही स्थायी किया जाये या फिर उनके लिए अलग से परीक्षा ली जाये, इस पर अंतिम निर्णय महाधिवक्ता के राय के बाद लिया जायेगा. परीक्षा पास करने के बाद पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा व वेतनमान दिया जायेगा.

*60 साल तक दे सकेंगे सेवा*

पारा शिक्षक की सेवा संतोषप्रद रहने पर वे अधिकतम 60 वर्ष तक अपनी सेवा दे सकेंगे. महिला शिक्षकों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. पारा शिक्षकों को वर्ष में अधिकतम 16 दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलेगा.

टेट सफल पारा शिक्षकों को नहीं देनी होगी सीमित परीक्षा

पारा शिक्षकों की आपत्तियों का होगा समाधान

पारा शिक्षकों को अब परीक्षा पास करने के लिए दो के बदले तीन अवसर दिये जायेंगे

परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण पूरा करने की 10 वर्ष की अवधि समाप्त होगी

परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी अंक को कम किया जायेगा

जो पारा शिक्षक टेट पास नहीं हैं, उन्हें स्थायीकरण के लिए परीक्षा देनी होगी

परीक्षा के स्वरूप पर महािधवक्ता से सलाह लेगी राज्य सरकार

*पारा शिक्षकों ने रखी मांग*

 पारा शिक्षकों की ओर से यह मांग रखी गयी कि कक्षा एक से पांच तक के पारा शिक्षकों के लिए एक पाली में परीक्षा ली जाये. छह से आठ के लिए दो पाली में परीक्षा ली जाये.

गांवा में तीन बच्चों संग महिला की मिली कुंए से लाश, इलाके में फैली सनसनी

गांवा में तीन बच्चों संग महिला की मिली कुंए से लाश, इलाके में फैली सनसनी

बिग_ब्रेकिंग_न्यूज

गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र में मंझने के सिराबाद गांव मे एक कुआं से तीन बच्चे के साथ एक महिला की  शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

मृतका की नही हो सकी है अबतक पहचान। पुलिस जुटी है जांच पड़ताल में। घटना हत्या है या आत्महत्या पुलिस कर रही है तफ्तीश।

  हालांकि कुछ लोगो का ये भी कहना है कि मृतक महिला चिहूंटियां की निवासी है जिसका ससुराल बसोडीह है। मृतक महिला का सम्बंध चौधरी परिवार से बताया जा रहा है। (विस्तृत खबर अंतिम रिपोर्ट मिलने पर प्रसारित की जाएगी)