एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, हवा में उड़ा 18 टन गैस*
दुमका। दुमका फतेहपुर गोविंदपुर मुख्य मार्ग में जामा थाना क्षेत्र के जिरुलिया के पास गैस लदा ट्रक पलट गया। दुर्घटना के बाद जबतक लिकेट को रोकने के लिए विशेषज्ञ टीम पहुंचती तबतक 18 टन गैस हवा में ही उड़ गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें