बुधवार, 10 जून 2020

कोरोना संकट से बचने सत्संग व प्रवचन का हुआ आयोजन

कोरोना संकट से बचने सत्संग व प्रवचन का हुआ आयोजन
 
गिरिडीह : जिले में कोरोना संकट को मात देने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है तो कहीं सत्संग व प्रवचन का आयोजन हो रहा है। 

इसी क्रम में बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह व नीमासिगा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बुधवार को सत्संग व प्रवचन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा महंत स्वामी सीताराम शरण महाराज ने कहा कि आज के युग में भगवान का नाम जपना आवश्यक है। 

मौके पर दिनेश वर्मा, अशोक कुशवाहा, ईश्वर पंडित, निरंजन कुमार, रोहित पांडेय, सदानंद बरनवाल, बबलू यादव, रोहित कुमार, कामेश्वर यादव, त्रिभुवन साव, राजदेव पासवान, रामकृष्ण यादव, केवल साव, लाटो साव, बालेश्वर राणा, रामदेव यादव, मनोज शर्मा, राजदेव पंडित उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें