बुधवार, 10 जून 2020

स्पेशल ट्रेन से गिरिडीह लौटे 871 प्रवासी मजदूर

स्पेशल ट्रेन से गिरिडीह लौटे 871 प्रवासी मजदूर
सरिया/ गिरिडीह  :  मंगलवार की रात महाराष्ट्र के बांद्रा से स्पेशल ट्रेन के जरिये 2071 मजदूर सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। इन श्रमिकों की वापसी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गई थी। सभी मजदूरों को जिलावार सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए  प्लेटफार्म से बाहर निकाला गया।

इस स्पेशल ट्रेन में सर्वाधिक  871 प्रवासी मजदूर  गिरिडीह जिला के हैं। लौटे मजदूरों को स्टेशन परिसर स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर में 14 दिनों तक होम कोरेंटाइन में रहने की शपश पत्र भरावा उनके स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर पानी का बोतल तथा नाश्ते का पैकेट दे उनके गृह जिला के लिए भेज दिया गया।

वापस लौटे मजदूरों को गृह जिला भेजे जाने के कार्य में दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा, टी वी ओ अनूप कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिया पुष्कर सिंह मुंडा, बगोदर बीडीओ रविंद्र कुमार, सरिया अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी, बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया, अंचल पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार,  डोमन प्रसाद, रमेश प्रसाद वर्मा, पवन पांडेय, राजेंद्र दिवाकर, खुबलाल रविदास,मनोज कुमार,फॉरवेल मरांडी, आलोक शंकर त्रिगुणैत, लालजी मंडल, रामस्वरूप सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ ललन कुमार, प्रदीप कुमार, मजहर अंसारी,कारू तुरी समेत अन्य प्रतिनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी लगे हुए थे। बुधवार की सुबह के 8 बजे तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर मजदूरों का भेजें जाने की प्रक्रिया चलती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें