सोमवार, 9 दिसंबर 2024

नगर निगम क्षेत्र का हाल बेहाल, हल्की बारिश में ही सड़कों पर बहने लगता है नाली का पानी

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र का हाल इन दिनों काफी खास्ता हाल है। निगम द्वारा नालियों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करने के कारण सड़क किनारे बनी सभी नालियां हमेशा बजबजायी रहती है। उससे हमेशा सड़ान्ध उठता है। जिस कारण नाली के किनारे अवस्थित मकानों व दुकानों के मालिकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। 

यूँ तो यह स्थिति शहरी क्षेत्र के हर नालियों की है, लेकिन सर्वाधिक बदतर स्थिति बरवाडीह स्थित एसडीपीओ कार्यालय (पुराना पुलिस लाइन) जाने वाले मुख्य मार्ग की है। एसडीपीओ कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग के मुहाने पर अर्थात गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर स्थित नाली साफ सफाई के अभाव में अक्सर भरी रहती है। यदि हल्की फुल्की भी बारिश हुई तो इस मुहाने पर स्थित नाली सड़कों पर बहने लगती है। जिससे इस इलाके में निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्हें उसी नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। आज सोमवार 9 दिसम्बर को सुबह हुई हल्की बारिश में ही इस इलाके की स्थिति भयावह हो गयी। नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा। जिससे इस मार्ग से होकर गुजरना काफी परेशानी का सबब बन गया।


यधपि इसी मार्ग में मानसरोवर तालाब स्थित है, जहां शहरी क्षेत्र में विभिन्न पर्व त्योहारों पर विभिन्न पूजा पंडालों एवं मंदिरों में विराजमान होने वाले देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन होता है।
 
इतना ही नहीं इसी मार्ग में बरवाडीह सार्वजनिक दुर्गा मंडप और पुलिस लाइन शिव मंदिर भी स्थापित है। जहां पूजा अर्चना करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें भी सड़क पर बह रही इसी नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। 


स्थानीय निवासियों की माने तो उन लोगों ने कई बार इस पीड़ादायी स्थिति से नगर निगम के बाबुओं को अवगत कराया है। लेकिन मुहल्ले वासियों की अर्जी अक्सर नक्कार खाने की तूती बन कर रह जाती है। स्थानीय लोग अब सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू पर टकटकी लगाए हुए हैं। उनका मानना है कि मंत्री इस दिशा में कोई ठोस कदम अवश्य उठाएंगे ताकि बरवाडीह, राजेन्द्र नगर, पुलिस लाइन रोड के निवासियों के साथ साथ चंदन नगर के निवासियों को इस समस्या से हमेशा हमेशा के लिये निजात मिलेगी।

पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ सरिया कॉलेज में चल रहे सप्ताहव्यापी खेलकूद प्रतियोगिता

गिरिडीह। जिले के सरिया कॉलेज में चल रहे सप्ताहव्यापी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दो वर्गों लड़की एवं लड़का वर्ग में विभक्त था। समापन समारोह में सभी प्रतियोगिता के विजयी रहे प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण के दौरान लड़की वर्ग में कबड्डी टीम की कप्तान सुषमा कुमारी समेत सभी खिलाड़ियों तथा लड़का वर्ग के कबड्डी टीम के कप्तान आदित्य मंडल समेत पूरी टीम को शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

वहीं 100 मीटर लड़की वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सोनी दिनेश सिंह, द्वितीय सोनाली कुमारी, तृतीय अनिता कुमारी को तथा लड़का वर्ग में प्रथम बादल कुमार, द्वितीय परमेश्वर कुमार तथा तृतीय सागर शर्मा को पुरस्कृत किया गया।


भाला फेंक प्रतियोगिता में लड़का वर्ग में प्रथम करण कुमार, द्वितीय पीयूष साव, तृतीया उमेश कुमार यादव को एवं लड़की वर्ग में प्रथम शिल्पी कुमारी, द्वितीय रानी कुमारी, तृतीय तनुश्री कुमारी को मेडल दिया गया।

स्लो साइकिलिंग की लड़की वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम रानी कुमारी, द्वितीय शिल्पी कुमारी तथा तृतीय अफसाना प्रवीण को जबकि लड़का वर्ग में प्रथम कुंदन कुमार, द्वितीय सुमित कुमार सिंह तथा तृतीय प्रभात कुमार को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।


इस समापन समारोह का संचालन डॉ आशीष सिंह ने किया। फिट इंडिया के समन्वयक डॉ शिलेश मोहन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि खेल हमें अनुशासित बनाने में अहम भूमिका निभाता है। खेल हमारे जीवन का हिस्सा है। इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मौके पर प्रो रघुनंदन हजाम, प्रो अरुण कुमार, प्रो आरके मिश्रा, डॉ प्रमोद कुमार, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो अलका रानी जोजो, प्रो चायरा निशा ईंद समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

नंगे पैर विधानसभा पहुंचे JLKM सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम

रांची। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक  जयराम महतो छठी विधानसभा सत्र में शामिल होने आज 9 दिसंबर को पहली बार विधानसभा पहुंचे।  


विधानसभा पहुंचे जयराम महतो का अलग ही अंदाज दिखा। वह इस दौरान नंगे पैर सदन पहुंचे। सदन के भीतर दाखिल होने से पहले उन्होंने सदन के दरवाजे पर मत्था टेका। वहीं सदन को हाथ जोड़ कर प्रणाम किया फिर सदन में दाखिल हुए।

 

इस दौरान उन्होंने सदन में आम लोगों की आवाज बुलंद करने के संकल्प को दोहराया। मीडिया से बाचतीत में जयराम ने कहा कि सदन एक पवित्र स्थान है। लाखों लोगों की उम्मीदें इस सदन से जुड़ी रहती है। कहा कि वो इस राज्य की दशा और  दिशा बदलने के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखे हैं।


बता दें कि छठी विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को जयराम महतो समेत 20 नये विधायक शामिल हुए। ये ऐसे विधायक हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। सभी नवनिर्वाचित विधायकों के अलग-अलग रंग-रूप में दिखे। 




हिन्दुस्तान में आज मुसलमान" विषयक सार्वजनिक संवाद सम्पन्न, दिया गया शिक्षा पर जोर


अस्तित्व रक्षा के लिये मुसलमानों को IRPC जैसी संस्थाओं को देश भर में देना होगा बढ़ावा : शब्बीर आलम

◆माता पिता की सेवा करने एक जुट रहने से समाज की होगी प्रगति : फरदीन अहमद

गिरिडीह। "हिंदुस्तान में आज मुसलमान" विषय पर एक सार्वजनिक संवाद का आयोजन IRPC द्वारा तेलोडीह स्थित एक मैरिज हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता IRPC के अध्यक्ष शादाब अहमद ने किया। 


कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में बैरिस्टर फरदीन अहमद एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में मुखिया, तेलोडीह शब्बीर आलम उपस्थित थे। इस संवाद कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में देश के मुसलमानों की स्थिति, उनकी सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रगति के साथ उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना बताया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। समाज के सभी वर्ग के लिये शिक्षा और सामाजिक कार्य में बढ़ावा देने की जरूरत है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रबन्धक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी रिजवान अहमद, हाजी आफताब अहमद, रामू तिवारी, हामिद हाशमी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अली, रामनारायण सिंहा आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में पुरुषों के अलावे महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई l


आज का राशिफल, जाने क्या कहता है आपकी राशि

 जाने क्या कहता है आपकी आज की 09 दिसम्वर 2024 दिन सोमवार की राशि

💐मेष राशि
धीरे-धीरे सब काम होगा आप जल्दी सफलता के चक्कर में इतनी जल्दी बाजी नहीं कीजिए बना बनाया काम आपके हाथ से निकलने लगे। आज एक के बाद एक भारी-भारी सफलता है मिलेंगे आप कुछ सज धज कर भी रहिए अंदर से खुश रहे काम करने के लिए तैयार रहिए भोजन में कोई कमी नहीं कीजिए जो आपके मन से परेशानी चल रहे हैं अभी समाप्त होने वाले नहीं है किंतु सफलताएं इतनी है की आपको मानसिक परेशानी भूल जाएंगे अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अपने आर्थिक आनंद लीजिए आज। रोचक सफलता मिलेगी कुछ विवादों का भी सामना करना पड़ सकता है


👏 वृष राशि
शुभ विवाह आईटी लोगों का सहयोग मिलेगा आपका आदर्श आपका व्यवहार आपका संस्कार दो प्रभावित करेगा लोग आपको मिलकर साथ देंगे आप अपने प्रतिभा का अच्छा उपयोग कीजिए आपकी योग्यता और कार्यशैली के प्रशंसा होगी और उसका लाभ मिलेगा आपको इसीलिए आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहे विवाद नहीं कीजिए


💐 मिथुन राशि —
अपने कम पर पूरा ध्यान दीजिए अपने सफलता का श्रेय दूसरे को मत दीजिए कहीं भी पूजेंगे विश करने से पहले सामने वाले व्यक्ति के विषय में सोच लीजिए आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है देखते-देखते में आपको भारी सफलता मिलेगी अपने व्यवहार से आप सबको जीत सकते हैं आज लोग आपके सहयोग देना चाहेंगे किंतु वैसे लोगों का साथ मत लीजिए जो आपको बहकावे में लाकर हर प्रकार से बर्बाद करते हैं अपने माता-पिता घर परिवार से बढ़ाकर रखें।


👏 कर्क राशि —
अकस्मात बहुत सारे काम आ सकते हैं और बहुत सारे समस्याएं भी आ सकते हैं आपदाएं और सूझबूझ से काम कीजिएगा तो हर प्रकार से सफलता ही मिलेगी। शीघ्रता या दबाव में गलत निर्णय नहीं लीजिएगा दुष्ट और स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें अपने क्रोध आमदनी में अच्छे वृद्धि होगी


💐सिंह राशि
दिन दूनी रात चौगुनी एक कहावत आज पूरी होगी आपके साथ किंतु आपको भी अपने आप को संभाल कर रखना होगा किसी भी परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार रहे आज अनावश्यक वार्ता अनावश्यक विवाद नहीं कीजिए नर्सरी लोगों से दूर रहिए आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय है आपकी आमदनी और आपका व्यापार दोनों में उतार चढ़ाव के बावजूद शानदार सफलता देखने को मिलेगी।


👏कन्या राशि
जहां-तहां और जैसे तैसे लोगों से मैथिली नहीं कीजिए। मुझे निवेश करने से पहले क्रय विक्रय करने से पहले सामने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए आप छोटे-मोटे व्यापारी हो या भरी उद्योगपति आज आपका दिन आपकी सफलता के लिए अनुकूल है नहीं चाह कर भी आपको नए-नए काम मिलेंगे। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण कीजिए


 💐तुला राशि
जैसे-जैसे आप प्रयास करते जाएंगे आपको सफलता मिलती जाएगी आप अपने काम को ध्यान दीजिए अपने प्रयास पर ध्यान दीजिए जैसे-जैसे आप अपने प्रयास में तेजी लाएंगे अच्छी तरह से प्रयास करेंगे वैसे-वैसे आपको सफलता मिलती जाएंगे आप जिस क्षेत्र में है आज आपका दिन बहुत सुंदर है व्यवसाय में भारी सफलता मिलेगी नए-नए लोगों के साथ कुछ काम मिलेंगे इसमें आपको भारी सफलता हो सकते हैं


🚩वृश्चिक राशि —
अनावश्यक जोखिम नहीं लीजिए अनावश्यक विवाद में नहीं पढ़िए आप अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए यदि आप विवाहित हैं तो दांपत्य प्रेम बधाई आपके परिवार में मांगलिक योग चल रहा है घर जमीन खरीदने का समय चल रहा है भौतिक सुखों में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी


🌺धनु राशि —
अंदर से प्रसन्न रहिए किसी के कहने पर कल नहीं कीजिएगा अपना आप पाल बधाई अपने घर में और जहां आप नौकरी करते हैं वहां वैसे लोगों से सावधान रहिए जो हमेशा आपको विवादों में खड़ा करते हैं आपका आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं। अपने व्यक्तित्व को नया रूप दीजिए अपने प्रसार का परिचय दीजिए आज आप हर प्रकार से सफल होने जा रहे हैं।


👏मकर राशि
जहां तक संभव हो आप अपने क्षमता का सदुपयोग कीजिए अपनी योग्यता के अनुसार कम कीजिए अपने अच्छे मित्रों के परामर्श को स्वीकार कीजिए। कुछ नए लोग आपके सहयोग दे सकते हैं तो पुराने लोग भी आपको खुलकर साथ देंगे। धोखा और चकमा देने वाले लोगों से बुद्धिमानी से कीजिए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए। अपना पारिवारिक जीवन अच्छा रखें आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें आपकी आमदनी में उछाल आएगा आपके व्यापार में भारी वृद्धि होगी।


💐 कुम्भ राशि
व्यापार में और आमदनी में अच्छे संभावनाओं के संकेत हैं कुछ शुभ कार्य होने जा रहे हैं अशुद्ध तत्वों का समापन होने जा रहा है। भूत प्रेत तंत्र-मंत्र और आश्रम हैं काम करने वाले लोगों से सीधे-सीधे दूरी बनाए आप अपने प्रशासन ध्यान दीजिए अज्ञात लोगों के साथ आर्थिक व्यंजन नहीं कीजिए आज बहुत सारे पुराने मित्र आपसे परिचय करने आ सकते हैं आपका समाचार जान सकते हैं आपके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं तो उसमें सावधानी रखेंगी और अपने काम में सफलता प्राप्तकीजिएगा। धीरे-धीरे ऐसा है आज आपको तीव्र गति से सफलता मिलेगी अपने स्वास्थ्य पर हर प्रकार से ध्यान दीजिए अत्यधिक तनाव ठीक नहीं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और काम में गिरावट आएगी इससे।


🚩मीन राशि
शारीरिक प्रमानसिक रूप से फिट रही है थकावट का अनुभव होगा लोगों के भीड़ जमा होंगे आपसे काम करने के लिए आप अपने समर्थ के अनुसार दान कीजिए सहयोग कीजिए प्रयास कीजिए ₹2 बचत करने का कुछ लोग आपको जानबूझकर परेशान करना चाहेंगे आपको अपमानित करके आपका मानसिक दोहन करना चाहिए वैसे लोगों में सब बुद्धिमान से दूरी बनाकर रखें आज आपके चक्रव्यूह में आपके सत्र फस सकते हैं आपके बनाए हुए जल में आपके शत्रु गिर सकते हैं बहुत सुंदर योजना बनाई है आपने आज अपने सफलता के लिए और अपने शत्रुओं पर नियंत्रण करने के लिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिएगा अपने खान-पान पर ध्यान रखेगा आपका व्यापार आपकी आय आपकी प्रतिष्ठा सब कुछ अनुकूल स्थिति में है।