सोमवार, 9 दिसंबर 2024

हिन्दुस्तान में आज मुसलमान" विषयक सार्वजनिक संवाद सम्पन्न, दिया गया शिक्षा पर जोर


अस्तित्व रक्षा के लिये मुसलमानों को IRPC जैसी संस्थाओं को देश भर में देना होगा बढ़ावा : शब्बीर आलम

◆माता पिता की सेवा करने एक जुट रहने से समाज की होगी प्रगति : फरदीन अहमद

गिरिडीह। "हिंदुस्तान में आज मुसलमान" विषय पर एक सार्वजनिक संवाद का आयोजन IRPC द्वारा तेलोडीह स्थित एक मैरिज हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता IRPC के अध्यक्ष शादाब अहमद ने किया। 


कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में बैरिस्टर फरदीन अहमद एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में मुखिया, तेलोडीह शब्बीर आलम उपस्थित थे। इस संवाद कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में देश के मुसलमानों की स्थिति, उनकी सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रगति के साथ उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना बताया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। समाज के सभी वर्ग के लिये शिक्षा और सामाजिक कार्य में बढ़ावा देने की जरूरत है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रबन्धक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी रिजवान अहमद, हाजी आफताब अहमद, रामू तिवारी, हामिद हाशमी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अली, रामनारायण सिंहा आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में पुरुषों के अलावे महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें