गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र का हाल इन दिनों काफी खास्ता हाल है। निगम द्वारा नालियों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करने के कारण सड़क किनारे बनी सभी नालियां हमेशा बजबजायी रहती है। उससे हमेशा सड़ान्ध उठता है। जिस कारण नाली के किनारे अवस्थित मकानों व दुकानों के मालिकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है।
यूँ तो यह स्थिति शहरी क्षेत्र के हर नालियों की है, लेकिन सर्वाधिक बदतर स्थिति बरवाडीह स्थित एसडीपीओ कार्यालय (पुराना पुलिस लाइन) जाने वाले मुख्य मार्ग की है। एसडीपीओ कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग के मुहाने पर अर्थात गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर स्थित नाली साफ सफाई के अभाव में अक्सर भरी रहती है। यदि हल्की फुल्की भी बारिश हुई तो इस मुहाने पर स्थित नाली सड़कों पर बहने लगती है। जिससे इस इलाके में निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्हें उसी नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। आज सोमवार 9 दिसम्बर को सुबह हुई हल्की बारिश में ही इस इलाके की स्थिति भयावह हो गयी। नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा। जिससे इस मार्ग से होकर गुजरना काफी परेशानी का सबब बन गया।
यधपि इसी मार्ग में मानसरोवर तालाब स्थित है, जहां शहरी क्षेत्र में विभिन्न पर्व त्योहारों पर विभिन्न पूजा पंडालों एवं मंदिरों में विराजमान होने वाले देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन होता है।
इतना ही नहीं इसी मार्ग में बरवाडीह सार्वजनिक दुर्गा मंडप और पुलिस लाइन शिव मंदिर भी स्थापित है। जहां पूजा अर्चना करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें भी सड़क पर बह रही इसी नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों की माने तो उन लोगों ने कई बार इस पीड़ादायी स्थिति से नगर निगम के बाबुओं को अवगत कराया है। लेकिन मुहल्ले वासियों की अर्जी अक्सर नक्कार खाने की तूती बन कर रह जाती है। स्थानीय लोग अब सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू पर टकटकी लगाए हुए हैं। उनका मानना है कि मंत्री इस दिशा में कोई ठोस कदम अवश्य उठाएंगे ताकि बरवाडीह, राजेन्द्र नगर, पुलिस लाइन रोड के निवासियों के साथ साथ चंदन नगर के निवासियों को इस समस्या से हमेशा हमेशा के लिये निजात मिलेगी।
लिंक क्लिक कर देखें खबर : नगर निगम क्षेत्र का हाल बेहाल, हल्की बारिश में सड़कों पर बहने लगता है नाली की पानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें