समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020
गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

एक समुदाय विशेष के लोगो ने किया घर मे घुसकर मारपीट, तनाव

संदेह के आधार पर नदी किनारे पुलिस की उपस्थिति में की गई खुदाई

जमुआ प्रंखड का हिरोडीह क्षेत्र बना झोलाछाप डॉक्टरों का हब

एसडीओ ने किया गोपाल गौशाला का भ्रमण

संकल्प दिवस के रूप में मना आद्य शंकराचार्य की जयंती

चिकनाडीह में मुखिया प्रतिनिधि ने किया जरुरतमंदो के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण

सीआरपीएफ ने बांटी असहाय परिवारों को अनाज

लॉकडाउन अवधि में बच्चों को मिल रही डिजिटल टैलेंट फॉर्म के माध्यम से शिक्षा

सरस्वती संस्कार केंद्रों की बीच सूखे अनाज का वितरण

डीडीसी ने किया पीरटांड़ प्रखंड का दौरा

गिरिडीह में अनवरत जारी है वाहन चेकिंग अभियान
गिरिडीह में अनवरत जारी है वाहन चेकिंग अभियान
गिरिडीह : जिले की यातयात पुलिस की पूरी टीम दिन- रात लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से अनुपालन करवाने में अनवरत जुटी है। शहरी क्षेत्र के हर चौक चौराहे समेत ग्रामीण इलाकों में वाहन चेंकिंग अभियान काफी सख्ती से किया जा रहा है।
वाहन जांच के क्रम में अनावश्यक रूप से सिर्फ सड़कों पर घूमने निकलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान ड्रायविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, हेलमेट समेत अन्य आवश्यक चीजों की भी जाँच की जा रही है। तथा जिनके पास यह सब उपलब्ध नही है उन्हें फाइन भी किया जा रहा है। बाबजूद लोग बेवजह घरों से निकलना बंद नही कर रहे।
विदित हो कि जिला यातायात पुलिस ने स्पष्ट हिदायत दे रखा है कि सड़कों पर वाहन न निकले , पैदल ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करें। यदि अतिआवश्यक हो तो दुपहिया पर मात्र एक व्यक्ति ही निकलें। लेकिन लोग सारे नियमो कानूनों को ताख पर रख अपनी मनमानी पर अमादा है। नतीजतन पुलिस को सख्ती व बल का भी प्रयोग करने पर विवश होना पड़ता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी पुलिस द्वारा वाहन जांच की गई जिसमें कई लोग इसके शिकार हुये और अपने वाहन छुड़ाने में उन्हें काफी मसक्कत करनी पड़ी। बाद में दण्ड की राशि जमा कर लोग वाहन प्राप्त कर पाए।
