मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जमुआ प्रंखड का हिरोडीह क्षेत्र बना झोलाछाप डॉक्टरों का हब

जमुआ प्रंखड का हिरोडीह क्षेत्र बना झोलाछाप डॉक्टरों का हब
वैश्विक महामारी को लेकर झोलाछाप कहीं ना बन जाएं कोरोना के वाहक 

जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ- कोडरमा मुख्य मार्ग पर बसे धुरैता मोड़ झोलाछाप चिकित्सकों का हब बनता जा रहा है। आधे किलोमीटर के अंतराल में 10 से अधिक झोलाछाप गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा कर रहे हैं। बलयडीह मोड़ से धुरैता मोड़ तक जिसकी दूरी आधे किलोमीटर से भी कम है, झोलाछाप द्वारा क्लीनिक खोल खुलेआम गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा किया जा रहा है।

 सूत्र बताते हैं कि एक महिला झोलाछाप को एक पहुंच तथा रसूख वाले का संरक्षण प्राप्त है और उसके संरक्षण में कथित रूप से अवैध गर्भपात सरीखे गैर कानूनी काम किए जाते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इन झोला छापों से गणमान्य लोगों में खौफ भी देखा जा रहा है। बताया जाता है कि बाहर से आने वाले लोग बीमार पड़ने पर चुपके से इन झोलाछाप के पास जाते हैं और अपना इलाज करवाते हैं। यदि  स्थिति ऐसी रही तो कोरोना के प्रसार के वाहक ये झोलाछाप बन सकते हैं।

इस बाबत जमुआ के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बीएमपी राय ने बताया कि धुरैता मोड में दर्जनों झोलाछाप द्वारा बेखौफ प्रैक्टिस करने की सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों को झोलाछाप सरकारी अस्पतालों में भेजें। वैश्विक महामारी के इस दौर में कोरोना के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है। कहां की अवैध क्लिनिको के खिलाफ टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें