लॉकडाउन अवधि में बच्चों को मिल रही डिजिटल टैलेंट फॉर्म के माध्यम से शिक्षा
पीरटांड़/गिरिडीह : कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु किए गए लोक डाउन में भी स्कूली बच्चों को पढ़ाई रुके नहीं इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद एवं जेसीई आरटी रांची द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है ।
लोक डाउन अवधी में डीजी साथ नामक कार्यक्रम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लोक डाउन के दौरान शिक्षक तथा विद्यार्थी अपने घर पर रहते हुए निरंतर अपना ज्ञान वर्धन कर सकें। साथ ही पठन-पाठन की उनकी नियमितता बनी रहे। इसके लिए राज्य स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक पदाधिकारियों बीआरपी, सीआरपी, शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों का एक ग्रुप बनाया गया है जेसीईआरटी एवं जेआईपीएल रांची द्वारा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विषय वार डिजिटल कंटेंस उपलब्ध कराया जाता है।
डिजिटल कंटेंस वीडियो एवं ऑडियो के रूप में बहुत ही सरल तरीके का होता है। ताकि बच्चे आसानी से समझ सकें। प्रतिदिन कौनटेंस अवलोकन के बाद शिक्षकों एवं बीआरपी सीआरपी को पाठ से संबंधित प्रतिक्रिया भर कर देनी पड़ती है। बच्चे पाठ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को ग्रुप में रखते हैं एवं तत्काल शिक्षकों द्वारा उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पीरटांड़ भोला कुमार राय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि डीजी साथ कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में प्रखंड के 5285 अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा चुका है।जिनके माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन डिजिटल पाठ सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही शेष बचे बच्चों के अभिभावकों को ग्रुप में जोड़ने की अपील की जा रही है। आर्थिक रूप से पिछड़े पन के कारण बहुत से अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं रहने के कारण भी समस्या आ रही है, ऐसे में स्मार्टफोन वाले अभिभावकों से अपील की जा रही है कि घर के नजदीक रहने वाले बच्चों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें