सीआरपीएफ ने बांटी असहाय परिवारों को अनाज
तिसरी /गिरिडीह : सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार मंगलवार को निरीक्षक एस डी पांडेय द्वारा तिसरी प्रखण्ड के मनसाडीह पंचायत के लेवा, बनवरिया , दलदलिया, सकसकिया और तिसरो के गरीब असहाय परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, चना,नमक,गमछा, सेनिटाइजर, माक्स, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया।
इस मौके पर मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनासियास हेम्ब्रोम , उप मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार बर्णवाल , सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार , रामकुमार सिंह , मनसाडीह ओपी प्रभारी कौशल मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें