सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

डुमरी में लगा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

डुमरी में लगा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला


डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी के केo बीo हाइस्कूल मैदान मेँ सोमवार को पo दीनदयाल उपाध्याय ग्रमीण कौशल योजना अन्तर्गत एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

इस मेले का आयोजन JSLPS के द्वारा किया गया। जिसका उदघाटन डुमरी प्रमुख सह केंद्रीय सचिव श्रीमती यशोदा देवी BDO  सोमनाथ बनकीरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आजसू जिला उपाध्यक्ष छ्ककन महतो, उपप्रमुख उषा देवी कृषक मित्र महासंघ जिलाध्यक्ष सह आजसू नेता धर्मेंद्र यादव एवं jslps के अधिकारी व कर्मचारी  के साथ सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरईओ कार्यपालक अभियन्ता को बताया झूठा

काँग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा ने आर ईओ के कार्यपालक अभियंता पर बताया झूठा
 काँग्रेस कार्यालय में किया प्रेस-कॉन्फ्रेंस 

गिरिडीह : काँग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र सिन्हा छोटन ने कहा कि सरकारी ठीकेदार सह वरिष्ठ काँग्रेस नेता नदीम अख्तर पर आरo ईo ओo के कार्यपालक अभियंता के द्वारा झूठा केस किया गया। 

जिसका खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि नदीम अख्तर हो या कोई भी ब्यक्ति काँग्रेस पार्टी हमेशा सच्चाई के साथ रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यपालक अभियंता बाला प्रसाद चौधरी के द्वारा अग्रधन की राशि अन्य संवेदकों को वापस किया गया लेकिन नदीम अख्तर के अग्रधन की राशि वापस नहीं करना और झूठे केस में फसानां उनकी दबंगई और भ्रष्टाचार को दर्शाता है जिससे हमारे महागठबंधन की छवि धूमिल हो रही है जो कतिपय बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को जिला से हटाने को लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात करेंगे।

आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में  उपेन्द्र प्रसाद, अशोक विश्वकर्मा, पंकज सागर, पूनम वर्मा, नदीम अख्तर, सिकंदर अंसारी आदि उपस्थित थे।

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखण्डधाम मेला की हुई 35 हज़ार में नीलामी

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखण्डधाम मेला की हुई नीलामी 
सर्वाधिक नीलामी देकर तूफान पंडा ने अनुविज्ञप्ति किया अपने नाम

जमुआ (गिरिडीह) : महाशिवरात्रि को लेकर सूबे की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल  झारखण्डधाम बाजार की नीलामी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी रामबालक कुमार की उपस्थिति में सोमवार को हुई। 

नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों के बीच जानकारी  दिया। उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई । जिसमें तीर्थ महतो, सुरेश वर्मा, तूफान पंडा और दिगम्बर प्रसाद वर्मा ने बोली लगाई। अंतिम बोली पैंतीस हजार की तूफान पण्डा ने लगाई। 

अंतिम बोली पर मुहर लगाते हुए सीओ रामबालक प्रसाद ने सहमति जताते हुए तूफान पण्डा के नाम पर एक साल के लिए बाजार की अनुज्ञप्ति जारी कर दिया। 

तूफान पंडा ने कहा कि झारखंड धाम प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है स्वच्छता का सामुदायिक सहभागिता से पूरा ख्याल रखा जायेगा। 

उक्त अवसर पर मनोज पण्डा, प्रमिला वर्णवाल, भिखारी राजेश प्र० बर्मा, राजेन्द्र बर्मा, विशेषवर पंडा, मंगर महतो, राजस्व कर्मचारी सुखदेव प्र० बर्मा, राम मुर्मु, अंचल नाजिर दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद  थे।

जमुआ में निःशुल्क स्कॉलरशिप टेस्ट का हुआ आयोजन

बच्चों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से जमुआ में निःशुल्क  स्कॉलरशिप टेस्ट का हुआ आयोजन
जमुआ(गिरिडीह)  जमुआ प्रखण्ड  स्थित सर्कस मैदान में सोमवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा फ्री स्कोलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर छात्रों ने टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संतोष कुमार, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, मिर्जागंज-खरगडीहा गौशाला के सचिव सुरंजन सिंह, जरीडीह मुखिया रमेश कुशवाहा, जलाल अंसारी, समाजसेवी अबोध राय, असगर अली, प्रो भुनेश्वर सिंह, पत्रकार कंचन सिन्हा, सुनील वर्मा, प्रवीण राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा ने कहा कि आज के दौर में बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा मिले यह अभिभावकों के लिए एक चुनौती है और इन चुनौतियों में उलझकर अपने बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव नहीं कर पाते हैं। इन चुनौतियों को दूर करने के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल जमुआ में फ्री स्कोलरशिप टेस्ट का आयोजन कर रहा है। टेस्ट में सफल प्रतिभागियों को उक्त स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

इससे पहले अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।कार्यक्रम में अभय कुमार उर्फ बुल्लू, रूपेश कुमार, सनन्नी कुमार, विशाल कुमार, आरिफ आशियाना सहित कई गण्यमान्य  ब्यक्ति मौजूद थे।

अवैध कोयला और अवैध शराब के खिलाफ जमुआ पुलिस ने किया छापेमारी

अवैध कोयला और अवैध शराब के खिलाफ जमुआ पुलिस ने किया छापेमारी
छापेमारी में तीन अवैध कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार  
कोयला लदी 5 मोटरसाइकिल और 2 बैलगाड़ी किया जब्त

15 क्विंटल जावा महुआ और 60 लीटर महुआ शराब जब्त

जमुआ(गिरिडीह) : जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध जोरासांख में छापेमारी कर तीन अवैध कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार  तथा कोयला लदी 5 मोटरसाइकिल ओर 2 बैलगाड़ी कोयला जब्त किया गया।
            वंही दुम्मा, नावाडीह, मोहनोडीह व बाघमारा में अवैध देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी में की गयी। जिसमे 15 क्विंटल जावा महुआ, 60 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने की सामग्री व शराब बनाने का बर्तन को जब्त कर नष्ट कर दिया गया। 

अवैध कोयला तस्करी में गिरफ्तार शोएब अंसारी ग्राम तेलोडीह ,हासिम अंसारी ग्राम वनखंजो, मो गफ़्फ़ार अंसारी तेलोडीह निवासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। 

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कोयला और शराब सहित सभी अवैध धंधेबाजो के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।  क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। 

छापेमारी दल मे पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक रंजन, स अ नि संजीव पाल, बीरबल सिंह सहित सशस्त्र बल मौजूद थे। 

वही पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी सहित अन्य क्षेत्रों में भी अवैध धंधेबाज सक्रिय हैं जिनके विरुद्ध भी छापेमारी आवश्यक है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

अटल पेंशन योजना को लेकर गिरिडीह में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

अटल पेंशन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
वृद्धावस्था में पेंशन जीवन का एक सहारा : शाहिद

किसान का आवश्यक दस्तावेज़ बीसी बैंक में जमा करें ताकि केसीसी के लाभ मिले : एलडीएम
गिरीडीह :  अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय परिसर में सोमवार को अटल पेंशन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक नितेश कुमार ने कहा कि अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसे जन जन तक पहुचाने की सबसे अहम कड़ी बैंक के बी सी है। इसलिए बी सी को इस कार्य मे अपनी महत्ती भूमिका निभाने की आवश्यक्ता है। 

 कहा कि पूर्व में सिर्फ सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिये ही पेंशन की सुविधा मिल पाता था। लेकिन अटल पेंशन योजना की शुरुवात होने से यह गैर संगठित क्षेत्र में काम करने वाले, दुकान में काम करने वाला व्यक्ति या मजदूर भी एक छोटे अंश दान के बाद 60 वर्ष की उम्र से एक निश्चित पेंशन की राशि प्राप्त कर सकते है। 

मौके पर उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजन के तहत लाभुकों को केसीसी आवेदन बैंक में जमा करवाने की बात कही। ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके।

 मौके पर एल डी एम रबिन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंक और ग्राहकों के बीच सबसे मजबूत कड़ी बी सी निभाते है। इसलिए बैंक के एनपीए रिकवरी और जरूरत मंद किसानों के बीच केसीसी ऋण दिलवाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत बीसी के पहचान पर किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा।

 किसान का आवश्यक संबंधित दस्तावेज़ मुखिया, किसान मित्र, अधिकृत व्यक्ति से प्रमाणित कर बैंक में जमा करें ताकि किसान को केसीसी के लाभ से आच्छादित किया जा सकें। इस कार्य मे लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगा गंभीरता पूर्वक बीसी इस दिशा में कार्य करें।

मुख्य प्रशिक्षक मो शाहिद हुसैन ने प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि वृद्धावस्था में पेंशन जीवन का सहारा होता है। मौके पर उन्होंने 18 से 40 आयुवर्ग के नागरिकों को पेंशन योजना से आच्छादित करने के कई टिप्स दिए।

   प्रश्न सत्र के दौरान जिले भर से आये बी सी द्वारा किये गए  सवालों का उत्तर देकर संतुष्ट किये। अंत मे एक ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सुमित कुमार पाण्डेय ने आवश्यक जानकारी दिये।  

 कार्यशाला में जिले के सरिया, जमुआ, बिरनी, बगोदर गांडेय, अलकापुरी, बेंगाबाद, देवरी, तीसरी, अटका, राजधनवार, मकडीहा, खरगडीहा शाखा के बी सी शामिल हुये। 

जिनमे योगेश कुमार पाण्डेय, किशुन प्रसाद कुशवाहा, शशि नायक, निशांत कुमार, पंकज तर्वे, प्रभुदयाल वर्मा, विकास कुमार, संजय कुमार, इकबाल आलम, महेंद्र प्रसाद, मनोज वर्मा, अरुण प्रसाद वर्मा, मो कुर्बान अंसारी, भगवती देवी, शबनम प्रवीण, अनुपम सिन्हा, सुमन साव, किशुन प्रसाद कुशवाहा, सूरज कुमार, राकेश कुमार, इब्राहिम अंसारी सहित जिले भर के अस्सी बी सी मौजूद थे।

14 साल के वनवास के बाद बाबूलाल मरांडी की हुई घर वापसी


बाबूलाल मरांडी का14 साल का 'वनवास' खत्म, हुई घर वापसी
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज 14 साल का 'वनवास' खत्म कर 'घर वापसी' करते हुए भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा उन्होंने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) का भाजपा में विलय भी कर दिया।


केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बाबूलाल मरांडी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। माना जा रहा है कि मरांडी को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

बता दें कि 2006 में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में मतभेद होने के बाद पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर झारखंड विकास मोर्चा का गठन कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी। 14 साल बाद मरांडी सोमवार को दोबारा भाजपा में शामिल हुए।

मरांडी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी:

विलय के बाद संगठन के स्वरूप और उसमें बाबूलाल मरांडी की भूमिका पर भी चर्चा हो रही है। भाजपा नेताओं ने मरांडी को महत्वपूर्ण दायित्व देने की बात कही, पर मरांडी ने कहा कि वे एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में भाजपा में शामिल होंगे। उन्हें पद की कोई लालसा नहीं।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना सकता है। 
 

झाविमों के दो निष्कासित विधायक कांग्रेस में होंगे शामिल

झारखंड विकास मोर्चा से निकाले गए दोनों विधायक प्रदीप यादव और बंधु तीर्की आज कांग्रेस में शामिल होंगे। दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में करीब 3.30 बजे दोनों कांग्रेस में शामिल होंगे। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह की मौजूदगी में दोनों विधायक कांग्रेस का हाथ थामेंगे। 

हलांकि कांग्रेस में प्रदीप यादव के शामिल होने का विरोध भी हो रहा है। इरफान अंसारी ने प्रदीप यादव के विरोध में कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का एलान किया है।

दुपट्टा फंसा चक्की में उजड़ गयी चमड़ी समेत सिर का बाल, युवती गम्भीर

दुपट्टा फंसा चक्की में और उजड़ गयी चमड़ी समेत सिर के बाल

हादसे में घायल युवती प्रियंका गम्भीर, रेफर

गढ़वा। झारखण्ड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के खुटहेरिया गांव निवासी विनोद राम की 12 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी का दुपट्टा मिल के पट्टे में फंस गया, जिससे उसके सिर का बाल चमड़ी के साथ उजड़ गया।

घटना के बाद उसे आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थित को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गढ़वा रेफर कर दिया।

घटना के बाबत परिजन बताते हैं कि प्रियंका अपनी माँ के साथ रविवार की शाम गेहूं पिसाने बगल के गांव सननी में कर्मदेव प्रजापति के मिल में गेहूं पिसाने गयी थी। वहां पर अचानक प्रियंका का दुपट्टा मिल के पट्टे में फंस गया और वह चक्की के चपेट में आ गयी। 

इस घटना में उसके सर का बाल चमड़ी के साथ उजड़ गया। घटना के तुरंत बाद परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव पहुंचे। जंहा उसका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया।

मिटको की तरह कंही बनियाडीह कोलियरी में भी लटक न जाये ताला

मिटको की तरह गिरिडीह कोलियरी में भी न लग जाये ताला
सरकार पहल कर इस कोलियरी को उजड़ने से बचाये
राजेश कुमार की रिपोर्ट

गिरिडीह : सदर प्रखंड के लगभग 50 हज़ार से अधिक परिवार प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से  गिरिडीह कोलियरी पर निर्भर है। लेकिन गिरिडीह की एक मात्र बनियाडीह कोलियरी की  स्थिति काफी दयनीय है। चालू फरवरी माह में गिरिडीह का यह एक मात्र कोलियरी लगभग डेढ़ सौ करोड़ के नुकसान तक पहुंच चुका है। बाबजूद इसके गिरिडीह के बड़े, मझोले व छुटभैय्ये नेताओं की राजनीति का मुख्य केंद्र बना हुआ है यह बनियाडीह कोलियरी।

गौरतलब है कि गिरिडीह कोलियरी के कारण ही सीसीएल के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को मुफ्त में पानी, बिजली, शिक्षा आदि मुहैय्या कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बाहर से आकर जबरिया सीसीएल के जमीन पर बस गये लोगों को भी मूलभूत सुविधा सीसीएल मुफ्त में उपलब्ध करवाती है। सीसीएल द्वारा मुहैय्या कराये जाने वाली मुफ्त सेवाओं मसलन खाना बनाने के लिए कोयला, बिजली व पानी प्राप्त करने के बाबजूद लोग गिरिडीह सीसीएल कोलियरी का कोयला चोरी करके बेच रहे हैं। 
अगर कोयला चोरी इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दिनों में गिरिडीह कोलियरी में भी मिटको की तरह ताला लग जाएगा। और, फिर आयेगी निजी कंपनी और कायम हो जायेगा उनका साम्राज्य। उस वक्त गोड्डा एवं बरकागांव में जिस प्रकार वँहा बसे लोगों को उजाड़ा गया उसी प्रकार यहां के निचले तबके के लोगों को उजाड़ दिया जाएगा। 

 गिरिडीह कोलियरी में कुछ यूनियन नेता भी यूनियन के नाम से दाखिल हुये। वह यूनियन नेता पहले कोलियरी में ठेकेदारी किए बाद में सीधे तौर पर कोयला चोरी में संलिप्त हो गए। सूत्रों की माने तो कोयला के कारोबार में कई सफेदपोश नेता जुड़े हैं। जिन्हें प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
 सीसीएल की कबरीबाद माइंस हो अथवा ओपन कास्ट इन स्थानों पर कोयले का अवैध कारोबार सीसीएल के वरीय अधिकारियों-पदाधिकारियों सहित जिले की पुलिस महकमा देखरेख में चलता है। जिसके एवज मे कोयले के अवैध कारोबारी बाबू से लेकर चपरासी तक को बंधी बंधाई मोटी रकम देते हैं।

ऐसे में कोलियरी का विकास तो कदापि नहीं हो सकता लेकिन हाँ विनाश निश्चित है। सूबे की हेमन्त सोरेन सरकार यदि वाकई जल, जंगल और जमीन की हिमायती है तो इस दिशा में पहल कर मामले की जांच कराएं एवं गिरिडीह की एक मात्र बनियाडीह कोलियरी को उजड़ने से बचाएं।

भ्रष्टाचार पर सख्त हुई हेमंत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया व्हाट्सप्प नंबर

 भ्रष्टाचार पर सख्त हुई हेमंत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया व्हाट्सप्प नंबर
भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारीयों पर तुरंत होगी कार्रवाई  : बन्ना गुप्ता

रांची : झारखंड में भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार सख्ती से नकेल कस रही है। हेमंत सरकार ने शपथ लेते के साथ ही भ्रष्टाचार पर 'जीरो टॉलरेंस' कि नीति अपनाते हुए कई बड़े घोटालो के खिलाफ जांच का आदेश जारी किया है। 

सूबे में मरीजों या डॉक्टरों को आये दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के मनमाने रवैय्ये से दो चार होना पड़ता है। ख़ास कर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगो को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के भ्रष्टाचार का आये दिन शिकार होना पड़ता है। आम लोगो और चिकित्सको को हो रही इन्ही असुविधाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान किया है।

 हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने व्हाट्सप्प नंबर जारी किया है, जिसपर भ्रष्टाचार से जुडी शिकायते भेजी जा सकती है। इस व्हाट्सप्प नंबर पर भेजी जाने वाली शिकायतों के शिकायतकर्ता कि पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही अगर अधिकारी मामले में दोषी पाए गए, तो दोषी अधिकारी के खिलाफ 48 घंटे के भीतर कड़ी करवाई भी कि जाएगी। 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा कोई भी अधिकारी आपसे घूस मांग रहा हो या किसी अन्य रूप से भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई दें रहा हो, तो तत्काल उसका वीडियो बनाकर दिए गए व्हाट्सप्प नंबर (9431184676) पर भेजे। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ 48 घंटे के भीतर कड़ी करवाई कि जाएगी।

 जहां एक ओर सरकार के इन प्रयासों से भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के सपने को बल मिलता है तो वही आम लोगो के बीच सरकार को लेकर सकारात्मक छवि भी जाती है।