सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखण्डधाम मेला की हुई 35 हज़ार में नीलामी

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखण्डधाम मेला की हुई नीलामी 
सर्वाधिक नीलामी देकर तूफान पंडा ने अनुविज्ञप्ति किया अपने नाम

जमुआ (गिरिडीह) : महाशिवरात्रि को लेकर सूबे की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल  झारखण्डधाम बाजार की नीलामी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी रामबालक कुमार की उपस्थिति में सोमवार को हुई। 

नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों के बीच जानकारी  दिया। उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई । जिसमें तीर्थ महतो, सुरेश वर्मा, तूफान पंडा और दिगम्बर प्रसाद वर्मा ने बोली लगाई। अंतिम बोली पैंतीस हजार की तूफान पण्डा ने लगाई। 

अंतिम बोली पर मुहर लगाते हुए सीओ रामबालक प्रसाद ने सहमति जताते हुए तूफान पण्डा के नाम पर एक साल के लिए बाजार की अनुज्ञप्ति जारी कर दिया। 

तूफान पंडा ने कहा कि झारखंड धाम प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है स्वच्छता का सामुदायिक सहभागिता से पूरा ख्याल रखा जायेगा। 

उक्त अवसर पर मनोज पण्डा, प्रमिला वर्णवाल, भिखारी राजेश प्र० बर्मा, राजेन्द्र बर्मा, विशेषवर पंडा, मंगर महतो, राजस्व कर्मचारी सुखदेव प्र० बर्मा, राम मुर्मु, अंचल नाजिर दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद  थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें