सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

जमुआ में निःशुल्क स्कॉलरशिप टेस्ट का हुआ आयोजन

बच्चों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से जमुआ में निःशुल्क  स्कॉलरशिप टेस्ट का हुआ आयोजन
जमुआ(गिरिडीह)  जमुआ प्रखण्ड  स्थित सर्कस मैदान में सोमवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा फ्री स्कोलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर छात्रों ने टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संतोष कुमार, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, मिर्जागंज-खरगडीहा गौशाला के सचिव सुरंजन सिंह, जरीडीह मुखिया रमेश कुशवाहा, जलाल अंसारी, समाजसेवी अबोध राय, असगर अली, प्रो भुनेश्वर सिंह, पत्रकार कंचन सिन्हा, सुनील वर्मा, प्रवीण राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा ने कहा कि आज के दौर में बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा मिले यह अभिभावकों के लिए एक चुनौती है और इन चुनौतियों में उलझकर अपने बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव नहीं कर पाते हैं। इन चुनौतियों को दूर करने के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल जमुआ में फ्री स्कोलरशिप टेस्ट का आयोजन कर रहा है। टेस्ट में सफल प्रतिभागियों को उक्त स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

इससे पहले अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।कार्यक्रम में अभय कुमार उर्फ बुल्लू, रूपेश कुमार, सनन्नी कुमार, विशाल कुमार, आरिफ आशियाना सहित कई गण्यमान्य  ब्यक्ति मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें