सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

अवैध कोयला और अवैध शराब के खिलाफ जमुआ पुलिस ने किया छापेमारी

अवैध कोयला और अवैध शराब के खिलाफ जमुआ पुलिस ने किया छापेमारी
छापेमारी में तीन अवैध कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार  
कोयला लदी 5 मोटरसाइकिल और 2 बैलगाड़ी किया जब्त

15 क्विंटल जावा महुआ और 60 लीटर महुआ शराब जब्त

जमुआ(गिरिडीह) : जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध जोरासांख में छापेमारी कर तीन अवैध कोयला कारोबारी को किया गिरफ्तार  तथा कोयला लदी 5 मोटरसाइकिल ओर 2 बैलगाड़ी कोयला जब्त किया गया।
            वंही दुम्मा, नावाडीह, मोहनोडीह व बाघमारा में अवैध देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी में की गयी। जिसमे 15 क्विंटल जावा महुआ, 60 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने की सामग्री व शराब बनाने का बर्तन को जब्त कर नष्ट कर दिया गया। 

अवैध कोयला तस्करी में गिरफ्तार शोएब अंसारी ग्राम तेलोडीह ,हासिम अंसारी ग्राम वनखंजो, मो गफ़्फ़ार अंसारी तेलोडीह निवासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। 

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कोयला और शराब सहित सभी अवैध धंधेबाजो के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।  क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। 

छापेमारी दल मे पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक रंजन, स अ नि संजीव पाल, बीरबल सिंह सहित सशस्त्र बल मौजूद थे। 

वही पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी सहित अन्य क्षेत्रों में भी अवैध धंधेबाज सक्रिय हैं जिनके विरुद्ध भी छापेमारी आवश्यक है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें