सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

डुमरी में लगा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

डुमरी में लगा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला


डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी के केo बीo हाइस्कूल मैदान मेँ सोमवार को पo दीनदयाल उपाध्याय ग्रमीण कौशल योजना अन्तर्गत एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

इस मेले का आयोजन JSLPS के द्वारा किया गया। जिसका उदघाटन डुमरी प्रमुख सह केंद्रीय सचिव श्रीमती यशोदा देवी BDO  सोमनाथ बनकीरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आजसू जिला उपाध्यक्ष छ्ककन महतो, उपप्रमुख उषा देवी कृषक मित्र महासंघ जिलाध्यक्ष सह आजसू नेता धर्मेंद्र यादव एवं jslps के अधिकारी व कर्मचारी  के साथ सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें