काँग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा ने आर ईओ के कार्यपालक अभियंता पर बताया झूठा
काँग्रेस कार्यालय में किया प्रेस-कॉन्फ्रेंस
गिरिडीह : काँग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र सिन्हा छोटन ने कहा कि सरकारी ठीकेदार सह वरिष्ठ काँग्रेस नेता नदीम अख्तर पर आरo ईo ओo के कार्यपालक अभियंता के द्वारा झूठा केस किया गया।
जिसका खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि नदीम अख्तर हो या कोई भी ब्यक्ति काँग्रेस पार्टी हमेशा सच्चाई के साथ रही है।
श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यपालक अभियंता बाला प्रसाद चौधरी के द्वारा अग्रधन की राशि अन्य संवेदकों को वापस किया गया लेकिन नदीम अख्तर के अग्रधन की राशि वापस नहीं करना और झूठे केस में फसानां उनकी दबंगई और भ्रष्टाचार को दर्शाता है जिससे हमारे महागठबंधन की छवि धूमिल हो रही है जो कतिपय बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को जिला से हटाने को लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात करेंगे।
आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में उपेन्द्र प्रसाद, अशोक विश्वकर्मा, पंकज सागर, पूनम वर्मा, नदीम अख्तर, सिकंदर अंसारी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें