समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्राइवेट कंपनी के गार्ड की मौत

बाइक और ऑटो के भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, कई घायल

15 लाख का इनामी नक्सली टीएसपीसी कमांडर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गिरफ्तार
चतरा (Jharkhand)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सेकेंड सुप्रीमों सह हार्डकोर 15 लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।टीएसपीसी कमांडर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण पांच राज्यों में 60 से ज्यादा नक्सलीहमलों में शामिल था। उसने पुलिस से कई बार मुठभेड़ की थी। हालांकि रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है कि प्रतापपुर थाना की पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
कोयलांचल के चर्चित टेरर फंडिंग समेत दर्जनों दुर्दांत मामलों में एनआईए के अलावे झारखंड के चतरा समेत कई थानों समेत बिहार, बंगाल व उड़ीसा राज्य की विभिन्न थानों की पुलिस को लंबे समय से रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू की तलाश थी। दुर्दांत नक्सली रविन्द्र गंझू के नाम से लोग खौफ खाते थे। उसकी गिरफ्तारी की खबर के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार टीएसपीसी सुप्रीमों ब्रजेश गंझू के बाद रविन्द्र गंझू ने ही संगठन का जिम्मा संभालता था। वह हमेशा एके–47 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमता था। रविन्द्र गंझू की गिरफ्तारी से टीएसपीसी संगठन को बड़ा झटका लगा है। पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ करने में जुटी है। समझा जाता है कि पूछताछ में टीएसपीसी संगठन से जुड़े कई राज खुल सकते हैं।

दिवंगत भाजपा नेता बाबुल गुप्ता के परिवार से मिलने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जताया शोक
गिरिडीह (Giridih)। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद दिवंगत बाबुल प्रसाद गुप्ता के बरवाडीह स्थित आवास पहुंची और शोक संतप्त परिवार से मिल उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
