गिरिडीह (Giridih)। जिले के सरिया प्रखंड स्थित चिरुआ गांव से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां दो स्कूली बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई।दोनों बच्चियां जाहिदा खातून (12 वर्ष) और गुलाबशा खातून (13 वर्ष) स्कूल से घर लौट रही थीं। लौटते समय खेलते-खेलते वे गांव के एक पुराने कुएं के पास पहुंच गईं। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वे कुएं में गिर गईं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और काफी प्रयासों के बाद दोनों बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस सदलबल गांव पहुंची और दोनों बच्चियों के शव को अपने कब्जे में लेकर बगोदर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें