पलामू (jharkhand)। जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजदिरिया से एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसमें एक पैर जंजीर और ताले से बंधा हुआ था। युवती की आंख, गला और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवती को हत्या से पहले बंधक बनाकर रखा गया होगा। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।
नावाबाजार थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) भेजा।
शिनाख्त में जुटी पुलिस
अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह बालिग थी या नाबालिग। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें