बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

गिरिडीह के झंडा मैदान में हुआ हस्तशिल्प मेला सह डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)। स्थानीय झंडा मैदान में बुधवार की शाम  हस्तशिल्प मेला सह डिज़नीलैंड मेला का उद्घाटन हुआ। झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य अतिथियों ने फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर इस मेले का उद्घाटन किया। 


हस्तशिल्प मेला सह डिज़नीलैंड मेला के प्रबंधक फिरदौस ने बताया कि इस मेले में 75 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें देशभर के हस्तशिल्प के कारीगरों के एक से बढ़ कर एक उत्पाद, महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी, लखनवी चिकन, गुजरात का बंधेज सूट एवं साड़ी, पंजाबी जूती, कश्मीरी शॉल और ड्रेस मटेरियल, खेखरा बेडशीट, बंगाल की जामदानी साड़ी के अलावे घरेलु उपयोग की सामग्री, राजकोट का आर्टिफीसियल ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क की साड़ी, लेनिन, अप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई का कॉरपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उतराखंड का खादी वस्त्र, झारखण्ड खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड का खादी वस्त्र, कानपुर की लेदर चप्पले एवं बैग, राजस्थानी जूती, टेराकोटा, क्राकरी, भदोई का कॉरपेट, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और हेल्थ के प्रोडक्टस, कश्मीर के ड्राई फ्रूट्स, पिलखुवा बेडशीट, श्रृंगार प्रसाधन की सामग्री,  बेंगलूरू का चनपटना खिलौना,आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं  मेले में मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले, फूड स्टॉल, बच्चों के लिए आकर्षक सामानों के स्टॉल आदि भी हैं।


उन्होंने बताया कि इस मेला के स्टॉलों पर सजे हस्तशिल्पकला से जुड़े उत्पाद समेत अन्य सामग्री आगामी 25 फरवरी तक गिरिडीह वासियों को देखने को मिलेगा। आगामी 25 फरवरी को इस मेले का समापन होगा। उन्होंने गिरिडीह वासियों से इस मेले का लुत्फ उठाने की अपील की।

झामुमो नगर समिति की बैठक में स्थापना दिवस को एतिहासिक बनाने का निर्णय

गिरिडीह (Giridih)।  झामुमो नगर समिति की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुआ। झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू की अध्यक्षता एवं राकेश  सिंह रॉकी के संचालन में हुई इस बैठक में आगामी 4 मार्च के होने वाले पार्टी के 52 वें स्थापना दिवस की तैयारी के साथ साथ सदस्यता अभियान एवं बूथ कमिटी गठन को लेकर चर्चा किया गया।


 बैठक के दौरान नगर समिति के सदस्यों ने कहा कि जिला समिति द्वारा दिये गये हर निर्देशों का पालन करते हुए दी गयी सभी जिम्मेवारियों का निर्वाहन नगर समिति के सदस्य करेंगे। यह भी कहा कि नगर क्षेत्र के हर वार्ड में चौक चौराहे पर  कैंप लगा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रयास होगा कि शहरी क्षेत्र में 20 हजार से अधिक नए सदस्य बनाए जायें। वहीं बैठक के दौरान आगामी 4 मार्च को पार्टी के 52वें स्थापना दिवस को एतिहासिक बनाने का निर्णय लिया। 


बैठक की अध्यक्षता कर रहे अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य गठन के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो ने एक नया इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाया है। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्थापना दिवस कार्यक्रम अन्य वर्षों की तुलना में और अधिक धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। सबों से बातचीत जारी है। उन्होंने सभी प्रखण्ड व पंचायत कमिटी के सदस्यों से तैयारी में जुटने और कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में अपनी महती सहभागिता निभाने की अपील किया। बैठक में काफी संख्या में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम का उद्घाटन 9 फरवरी को, मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित कमरशाली में नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम का उद्घाटन आगामी 9 फरवरी को होगा। सूबे के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामले के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम का उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के जिला महासचिव देवकी राणा एवं जिलाध्यक्ष बिनोद राणा ने संयुक्त रूप से दी।


पदाधिकारी द्वय ने बताया कि उक्त अवसर पर सूबे मंत्री सह गिरिडीह विधायक का अभिनंदन समारोह एवं पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा के अलावे प्रदेश व जिला के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 


वहीं संघ के पदाधिकारी द्वय ने समाज के प्रबुद्ध महिला व पुरुषों से आगामी 9 फरवरी 2025  रविवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे होमगार्ड कार्यालय के बगल होने वाले नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम के उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

बिहार हुआ शर्मसार, 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सासाराम (Bihar)। बिहार के सासाराम जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले ने बिहार को शर्मसार कर दिया है। नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, सासाराम जिले के धौडाढ़ थाना क्षेत्र के सासाराम-तिलाथू रोड स्थित एक ईंट-भट्ठा के समीप स्थित बैगन के खेत में एक युवक ने एक 5 वर्षीय मासूम नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता द्वारा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया।


दर्ज मामले के अनुसार, औरंगाबाद जिले का निवासी पीडि़त बच्ची के पिता काफी दिनों से ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं। वह अपने पत्नी व बच्चों को भी अपने साथ ही रखता हैं। हर दिन की तरह कल भी वह ईंट भट्ठा पर अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था। वहीं उसकी मासूम बच्ची अन्य बच्चियों के साथ वहीं खेल रही थी। शाम ढले वहां धौडाढ़ निवासी नथुनी सिंह का पुत्र कमलेश सिंह पहुंचा और बहला-फुसला कर बच्ची को बगल के ही बैगन के खेत में ले गया। जहां आरोपी ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन वहां काम कर रहे लोग जब आवाज की दिशा में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख आवाक रह गये। वहीं दूसरी ओर लोगों को वहां पहुंचा देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बाद में पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि नाबालिग लकड़ी ईंट भट्ठा के पास खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक बच्ची को बहला फुसला कर पास के बैंगन के खेत मे ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर शाम गये तक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अपने स्तर पर इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::05 :: 02 :: 2025 बुधवार

05 फरवरी 2025 :  आज पवित्र माघ माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और दिन बुधवार है। अष्टमी तिथि बुधवार रात 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। आज रात 9 बजकर 19 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही बुधवार रात 8 बजकर 33 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज भीष्माष्टमी के साथ ही गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि भी आज ही है। आज दुर्गाष्टमी का व्रत भी किया जाएगा।



आज का पंचांग: 05 फरवरी 2025, बुधवार, 
विक्रम सम्वत : 2081, शाका : 1946, मास : माघ, पक्ष : शुक्ल पक्ष, तिथि : अष्टमी तिथि 12:35 AM तक उपरांत नवमी, ऋतु : शिशिर, नक्षत्र : भरणी 08:33 PM तक उपरांत कृत्तिका,  सूर्योदय : 07:08 AM प्रातः सूर्यास्त : 06: 12 PM सायं, राहुकाल : 12:40 PM से 02:03 PM तक, चन्द्रमा: मेष राशि पर 02:16 AM तक उपरांत वृषभ राशि पर संचार करेगा। 
व्रत-त्यौहार : गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन, बुधाष्टमी व्रत, भीष्माष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत



आज :: 05:: 02 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है। मदद करने की आपकी इच्छा आज आपको बुरी तरह थका देगी। खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती है, इसलिए बजट बनाकर चलें। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का हर मोड पर साथ मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी दूसरी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। व्यापारियों को आज किसी पार्टी की वजह से परेशानी हो सकती है। सायंकाल का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली अंकः 8, भाग्यशाली रंगः गोरा


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिससे पूरा दिन खराब हो सकता है। आपका बच्चों जैसा मासूम व्यवहार पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगा। वाहन ध्यान से चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है। अगर आप लव पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं देंगे तो वह नाराज हो सकता है। आज सेमिनार और सम्मेलनों में भाग लेने से आपको कई नए विचार मिल सकते हैं। सायंकाल का समय परिजनों के साथ व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली अंक: 6, भाग्यशाली रंगः सफेद


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यदि आप किसी कठिन परिस्थिति में फंस जाएं तो घबराएं नहीं। जिस तरह खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी स्वादिष्ट बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियां आपको खुशी की असली कीमत बताती हैं। प्रभावशाली लोगों से मेलजोल बढ़ेगा और अपने कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। बच्चे आड आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। सायंकाल का समय किसी सामाजिक समारोह में शामिल हो सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 5,
भाग्यशाली रंगः हल्का भूरा



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
करियर में किसी महत्वपूर्ण काम में कामयाब मिलेगी। लोग आपकी लगन और मेहनत पन गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आज आप में अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी य कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड सकता है। व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। सायंकाल का समय किर्स रिश्तेदार का घर पर आगमन हो सकता है। भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः हल्का भूरा


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कारोबार-बिजनस में अच्छी तरक्की होगी और धन लाभ के अच्छे संयोग भी बनेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे और निवेश से भी अच्छा लाभ हो सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपका प्रभुत्वशाली स्वभाव आलोचना का कारण बन सकता है, इसका ध्यान रखें। सायंकाल के समय बच्चों के साथ किसी मांगलिक समारोह में शामिल हो सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः हल्का नीला


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धन वृद्धि के लिए नए नए मार्ग निकालेंगे और निवेश से अच्छा लाभ भी होगा। आप खुद को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे, जिसकी वजह से अधूरे कार्यों को आसानी से पूर कर पाएंगे। आप खुद को नई रोमांचक स्थितियों में पाएंगे, जिससे आप पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को लेकर फोकस रहेंगे। आज अपने लव पार्टनर को अपने दिल की बात बताने की जरूरत है क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। सायंकाल के समय दोस्तों के साथ बातचीत के दौरान नई जानकारी मिलेगी। भाग्यशाली अंक: 7,भाग्यशाली रंगः हल्का पीला



तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपकी खुशी ही आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगी। व्यापारिक निर्णयों में अपने अहंकार को आड़े न आने दें, अन्यथा आपका कामकाज काफी प्रभावित हो सकता है। कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। निवेश से आपको अच्छा लाभ होगा और अटके धन की प्राप्ति होगी। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और साथ मिलकर कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे। सायंकाल का समय देव दर्शन और भक्ति भाव में रहेगा। भाग्यशाली अंक: 9, भाग्यशाली रंगः हल्का लाल


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
झगड़ालू व्यक्ति से बहस आपका समय और मूड खराब कर सकती है। समझदारी से काम लें और हो सके तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए हितकर नहीं रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने से चिंतित रहेंगे और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं, बस अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। सायंकाल का समय किसी एकांत जगह पर रहना पसंद करेंगे। भाग्यशाली अंकः 6, भाग्यशाली रंगः हरा
 


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
काम में आपकी तेजी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आपका कोई दोस्त आज आपसे बड़ी रकम उधार मांग सकता है, उनको धन देने से पहले अपनी जेब का जरूर ध्यान रखें। सकारात्मक सोच और बातचीत के माध्यम से अपनी उपयोगिता की शक्ति विकसित करेंगे, ताकि परिवार के लोगों को लाभ हो। नौकरी पेशा और व्यापारी यदि खुला दिमाग रखें तो कई अद्भुत अवसर आज आपका इंतजार कर रहे हैं। सायंकाल का समय घर के छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली अंक: 7,
भाग्यशाली रंगः हरा



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपको कई समस्याओं और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण बेचैनी महसूस कर सकते हैं। अचानक आए खर्चों से आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग हर कदम पर मिलेगा और भविष्य के लिए योजनाएं भी बनाएंगे। नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। भाग्यशाली अंकः 8, भाग्यशाली रंगः नीला



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। निवेश से भविष्य में अच्छा आर्थिक लाभ होगा और अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बिताने के लिए बाहर जाएं। जरूरत के समय आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अगर आज आप डेट पर जा रहे हैं तो विवादित मुद्दे उठाने से बचें। आज आप उस प्रोजेक्ट को पूरा करके राहत की सांस लेंगे, जो आपने काफी समय पहले शुरू किया था। सायंकाल के समय पास के मंदिर में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः ग्रे


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
अधूरे पड़े सरकारी कार्यों को पूरा करेंगे और किसी सरकारी योजना से आपको लाभ भी मिलेगा। आपका हास्यबोध सामाजिक समारोहों में लोकप्रियता बढ़ाएगा। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की जरूरत होगी। नौकरीपेशा जातकों की ऑफिस में शांत और संतुष्ट सोच आपका मन उत्साहित रखेगी। अपनी सेहत को लेकर जागरूक रहेंगे और परिवार की जिम्मेदारियों को भी पूरा करेंगे। घर में अगर किसी सदस्य के साथ अनबन चल रही थी, तो वह आज खत्म हो जाएगी। सायंकाल के समय जीवनसाथी के साथ किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 6,भाग्यशाली रंगः हल्का हरा


 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷