गिरिडीह (Giridih)। झामुमो नगर समिति की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुआ। झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू की अध्यक्षता एवं राकेश सिंह रॉकी के संचालन में हुई इस बैठक में आगामी 4 मार्च के होने वाले पार्टी के 52 वें स्थापना दिवस की तैयारी के साथ साथ सदस्यता अभियान एवं बूथ कमिटी गठन को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान नगर समिति के सदस्यों ने कहा कि जिला समिति द्वारा दिये गये हर निर्देशों का पालन करते हुए दी गयी सभी जिम्मेवारियों का निर्वाहन नगर समिति के सदस्य करेंगे। यह भी कहा कि नगर क्षेत्र के हर वार्ड में चौक चौराहे पर कैंप लगा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रयास होगा कि शहरी क्षेत्र में 20 हजार से अधिक नए सदस्य बनाए जायें। वहीं बैठक के दौरान आगामी 4 मार्च को पार्टी के 52वें स्थापना दिवस को एतिहासिक बनाने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य गठन के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो ने एक नया इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाया है। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्थापना दिवस कार्यक्रम अन्य वर्षों की तुलना में और अधिक धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। सबों से बातचीत जारी है। उन्होंने सभी प्रखण्ड व पंचायत कमिटी के सदस्यों से तैयारी में जुटने और कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में अपनी महती सहभागिता निभाने की अपील किया। बैठक में काफी संख्या में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें