बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम का उद्घाटन 9 फरवरी को, मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित कमरशाली में नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम का उद्घाटन आगामी 9 फरवरी को होगा। सूबे के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामले के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम का उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के जिला महासचिव देवकी राणा एवं जिलाध्यक्ष बिनोद राणा ने संयुक्त रूप से दी।


पदाधिकारी द्वय ने बताया कि उक्त अवसर पर सूबे मंत्री सह गिरिडीह विधायक का अभिनंदन समारोह एवं पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा के अलावे प्रदेश व जिला के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 


वहीं संघ के पदाधिकारी द्वय ने समाज के प्रबुद्ध महिला व पुरुषों से आगामी 9 फरवरी 2025  रविवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे होमगार्ड कार्यालय के बगल होने वाले नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम के उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें