बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

बिहार हुआ शर्मसार, 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सासाराम (Bihar)। बिहार के सासाराम जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले ने बिहार को शर्मसार कर दिया है। नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, सासाराम जिले के धौडाढ़ थाना क्षेत्र के सासाराम-तिलाथू रोड स्थित एक ईंट-भट्ठा के समीप स्थित बैगन के खेत में एक युवक ने एक 5 वर्षीय मासूम नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता द्वारा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया।


दर्ज मामले के अनुसार, औरंगाबाद जिले का निवासी पीडि़त बच्ची के पिता काफी दिनों से ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं। वह अपने पत्नी व बच्चों को भी अपने साथ ही रखता हैं। हर दिन की तरह कल भी वह ईंट भट्ठा पर अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था। वहीं उसकी मासूम बच्ची अन्य बच्चियों के साथ वहीं खेल रही थी। शाम ढले वहां धौडाढ़ निवासी नथुनी सिंह का पुत्र कमलेश सिंह पहुंचा और बहला-फुसला कर बच्ची को बगल के ही बैगन के खेत में ले गया। जहां आरोपी ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन वहां काम कर रहे लोग जब आवाज की दिशा में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख आवाक रह गये। वहीं दूसरी ओर लोगों को वहां पहुंचा देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बाद में पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि नाबालिग लकड़ी ईंट भट्ठा के पास खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक बच्ची को बहला फुसला कर पास के बैंगन के खेत मे ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर शाम गये तक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अपने स्तर पर इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें