गुरुवार, 12 जनवरी 2023

पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन को गोतिया द्वारा भूमाफिया के साथ मिलकर बेचने का आरोप


विरोध करने पर जान से मारने की मिल रही धमकी

हरिजन एक्ट के मुकदमा में फंसा परेशान करने की की गई साजिश

भुक्तभोगी विश्वनाथ राय ने लगाया है प्रशासन से न्याय की गुहार

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप रहने वाले विश्वनाथ राय ने बताया कि उनकी पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन को उनके ही गोतिया द्वारा भूमाफिया के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर बेच दिया गया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके ऊपर हरिजन एक्ट का मुकदमा करवाकर उन्हें परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी उक्त पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है। बाबजूद इसके कोर्ट की अवमानना कर उक्त जमीन पर जबरन घर बनाने का काम पूरे द्रुत गति से जारी है। इतना ही नहीं उन्हें भूमाफियाओं के द्वारा जान से मारने तक कि धमकी मिल रही है। 

जमीन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वनाथ राय ने बताया कि सिरसिया मोजा में खाता नम्बर 52, प्लॉट नम्बर 29 जिसका रकवा 2 एकड़ 69 डिसमिल जमीन है। यह जमीन उनके परदादा स्व सुकर राय पिता स्व ब्रजलाल राय के नाम से खतियानी है।  

विश्वनाथ राय ने बताया उक्त जमीन का 1 एकड़ लगभग 35 डिसमिल जमीन उनके हिस्से में है। जबकि शेष जमीन इनके गोतिया भुनेश्वर राय आदि के हिस्से में है। लेकिन उक्त जमीन पर इनके गोतिया भुनेश्वर राय जबरन भूमाफिया रंजीत ठाकुर पिता कमेश्वर ठाकुर, कन्हैया रजक पिता भगीरथ बैठा एवं सिहोडीह निवासी दीपक मिश्रा पिता नामालूम तथा सिहोडीह के ही दिलीप राय पिता नामालूम की मिलीभगत से जबरन कब्जा कर बेच रहे हैं। 

विश्वनाथ राय की माने तो उनके गोतिया द्वारा उनके पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे जब भूमाफिया के सहयोग से बेचा गया तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया गया। तब लगभग 200 की संख्या के भूमाफिया के लोग वहां आ धमके और उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनकी बाउंड्रीवाल (चहारदीवारी) को तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में भी की। जिसमे प्रशासनिक स्तर पर पर उन्हें कोई राहत तो नहीं मिली। उल्टा उनके विरुद्ध भूमाफिया कन्हैया रजक द्वारा हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया, और उन्हें परेशान करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि अब भी उक्त जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है। लेकिन जमीन पर मकान निर्माण का काम कोर्ट के किसी फैसले के आने के पूर्व ही धुंआधार जारी है।

पीड़ित विश्वनाथ राय ने जिला प्रशासन और जिला पुलिस महकमा से उक्त जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर अविलम्ब रोक लगाने और उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।

नक्सलियों के नाम से लेवी वसूलने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गिरिडीह : नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में देवरी प्रखण्ड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव निवासी विकास कुमार यादव और रमनीटांड गांव निवासी धानु सिंह शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, नक्सली पर्चा समेत अन्य कई समान बरामद किया है। उक्त जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी संजय राणा ने दी। 

उन्होंने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक को नक्सली पर्ची भेजकर नक्सली के नाम पर लेवी की मांग की गई थी। साथ ही संवेदक फोन कर लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस बावत संवेदक द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया गया।

कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए भेलवाघाटी थाना में अज्ञात अपराधिकर्मियों के विरूद्ध एक कांड दर्ज एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस घटना का सत्यापन भेलवाघाटी थाना प्रभारी से करायी गयी। वहीं गठित टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आधार पर साक्ष्य एकत्रित करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी श्री राणा ने बताया कि  इस कांड में संलिप्त शेष अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर शहदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक तोबिय केरकेट्टा, संगम पाठक आदि शामिल थे।

सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा किया जागरूकता रथ सारथी ऑन व्हील को रवाना


गिरिडीह:  सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने गुरुवार को मिशन परिवार विकास अभियान-॥ के तहत जागरूकता रथ सारथी ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मौके पर उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ (सारथी ऑन व्हील) जिले के विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों व गावों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन के संबंध में प्रचार-प्रसार करेगा। मिशन परिवार विकास अभियान-॥ का आयोजन आगामी 31 मार्च 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। 

सिविल सर्जन ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, MPW, BEE सहिया एवं ए०एन०एम० के माध्यम से समुदाय स्तर पर जागरूकता रथ के माध्यम से योग्य दम्पति को परिवार नियोजन अपनाने हेतु उत्प्रेरित कर सेवाएं मुहैया करायेगें। योग्य दम्पति (महिला एवं पुरूष) को परिवार नियोजन के विभिन्न विधियों से लाभान्वित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेगें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम


गिरिडीह : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं नगर ट्रैफिक थाना के पदाधिकारी गुरुवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में ट्रैफिक रूल्स को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस दौरान छात्राओं से सड़कों पर चलने के नियम, कानूनों की जानकारी दी गयी। वहीं यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कानून में क्या क्या प्रावधान है उन्हें किस तरह से दंडित किया जा सकता है। इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।


इस दौरान विधालय की छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं से यातायात नियमों का पालन सबों को करना चाहिए यह संदेश जन जन तक पहुंचने का आग्रह किया गया। मौके पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में याद किये गये स्वामी विवेकानंद


गिरिडीह : राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। पूर्व छात्र एवं समिति सचिव सीए राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वामी जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने कहा कि विश्व धरातल पर ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले स्वामी जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमें अपने आप में आत्मविश्वास जगाकर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए ताकि अपने जीवन के लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें।

वहीं सीए राकेश ने कहा कि स्वामी जी के जीवन की शिक्षाएं,ध्यान एवं लक्ष्य युवाओं के लिए न सिर्फ मार्गदर्शक है बल्कि देश के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे उन्हें पूरा करने के लिए संकल्प पत्र है। कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा,राजेंद्र लाल बरनवाल,अरविंद त्रिवेदी,मनीष पाठक एवं समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में मनायी गयी विवेकानंद जयंती


गिरिडीह : सर जेसी बस बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद की जयंती  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के  समक्ष दीप प्रज्वलित कर और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।

 मौके पर प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान उसके द्वारा पहने कपड़ों से नहीं बल्कि उनके अंदर निहित गुणों से होती है। सामाजिक समरसता के पक्षधर रहे स्वामी जी युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का काम किया। कहा कि स्वामी विवेकानंद के आधुनिकता से अध्यात्म को जोड़ने के विचार युगों युगों तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।

शिक्षक मुन्ना कुशवाहा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा पाठक, अनुष्का कुमारी, नीलू कुमारी, जेना परवीन और तमन्ना परवीन ने विवेकानंद के जीवन परिचय और राष्ट्र के प्रति समर्पित उनके विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में शिक्षक अख्तर अंसारी, विपिन विश्वास, राजेंद्र कुमार, पापिया सरकार, संध्या संथालिया, गीता कुमारी सिन्हा, अमरीश कुमार, मिथिलेश कुमार, कुसुम कुमारी, अस्मिता प्रसाद, अमृता कुमारी, कृष्णा प्रिया, नाजिया, नरेश सहित विभिन्न बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं  उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर गिरिडीह में निकाली गयी प्रभात फेरी


गिरिडीह : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। 

यह प्रभात फेरी गिरिडीह स्टेडियम से निकल कर पपरवाटांड़ तक गयी और पुनः गिरिडीह स्टेडियम वापस लौटी और उसका समापन किया गया। प्रभात फेरी में नेहरु युवा केंद्र, एन० सी०सी०, एन०एस०एस०, बैडमिंटन डे बोर्डिंग सेंटर इंडोर स्टेडियम गिरीडीह, आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, अन्य खेल संघ के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने  बैडमिंटन कोच मुकेश राम, क्रिकेट कोच संतोष तिवारी, फुटबॉल कोच अजय सुभाष तिर्की, कब्बडी कोच सौरभ कुमार, मोना मोना प्रेरणा सुरिन डिस्ट्रिक्ट लीड , यूसुफ इकवाल प्रोग्राम लीड और असजदुल्लाह गांधी फेलो पिरामल फाउंडेशन को प्रभात फेरी को सफलता पूर्वक आयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया।