गुरुवार, 12 जनवरी 2023

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में याद किये गये स्वामी विवेकानंद


गिरिडीह : राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। पूर्व छात्र एवं समिति सचिव सीए राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वामी जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने कहा कि विश्व धरातल पर ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले स्वामी जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमें अपने आप में आत्मविश्वास जगाकर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए ताकि अपने जीवन के लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें।

वहीं सीए राकेश ने कहा कि स्वामी जी के जीवन की शिक्षाएं,ध्यान एवं लक्ष्य युवाओं के लिए न सिर्फ मार्गदर्शक है बल्कि देश के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे उन्हें पूरा करने के लिए संकल्प पत्र है। कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा,राजेंद्र लाल बरनवाल,अरविंद त्रिवेदी,मनीष पाठक एवं समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें