★विरोध करने पर जान से मारने की मिल रही धमकी
★हरिजन एक्ट के मुकदमा में फंसा परेशान करने की की गई साजिश
★ भुक्तभोगी विश्वनाथ राय ने लगाया है प्रशासन से न्याय की गुहार
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप रहने वाले विश्वनाथ राय ने बताया कि उनकी पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन को उनके ही गोतिया द्वारा भूमाफिया के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर बेच दिया गया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके ऊपर हरिजन एक्ट का मुकदमा करवाकर उन्हें परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी उक्त पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है। बाबजूद इसके कोर्ट की अवमानना कर उक्त जमीन पर जबरन घर बनाने का काम पूरे द्रुत गति से जारी है। इतना ही नहीं उन्हें भूमाफियाओं के द्वारा जान से मारने तक कि धमकी मिल रही है।
जमीन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वनाथ राय ने बताया कि सिरसिया मोजा में खाता नम्बर 52, प्लॉट नम्बर 29 जिसका रकवा 2 एकड़ 69 डिसमिल जमीन है। यह जमीन उनके परदादा स्व सुकर राय पिता स्व ब्रजलाल राय के नाम से खतियानी है।
विश्वनाथ राय ने बताया उक्त जमीन का 1 एकड़ लगभग 35 डिसमिल जमीन उनके हिस्से में है। जबकि शेष जमीन इनके गोतिया भुनेश्वर राय आदि के हिस्से में है। लेकिन उक्त जमीन पर इनके गोतिया भुनेश्वर राय जबरन भूमाफिया रंजीत ठाकुर पिता कमेश्वर ठाकुर, कन्हैया रजक पिता भगीरथ बैठा एवं सिहोडीह निवासी दीपक मिश्रा पिता नामालूम तथा सिहोडीह के ही दिलीप राय पिता नामालूम की मिलीभगत से जबरन कब्जा कर बेच रहे हैं।
विश्वनाथ राय की माने तो उनके गोतिया द्वारा उनके पुस्तैनी हिस्सेदारी की जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे जब भूमाफिया के सहयोग से बेचा गया तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया गया। तब लगभग 200 की संख्या के भूमाफिया के लोग वहां आ धमके और उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनकी बाउंड्रीवाल (चहारदीवारी) को तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में भी की। जिसमे प्रशासनिक स्तर पर पर उन्हें कोई राहत तो नहीं मिली। उल्टा उनके विरुद्ध भूमाफिया कन्हैया रजक द्वारा हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया, और उन्हें परेशान करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि अब भी उक्त जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है। लेकिन जमीन पर मकान निर्माण का काम कोर्ट के किसी फैसले के आने के पूर्व ही धुंआधार जारी है।
पीड़ित विश्वनाथ राय ने जिला प्रशासन और जिला पुलिस महकमा से उक्त जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर अविलम्ब रोक लगाने और उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें