सोमवार, 10 सितंबर 2018

विपक्षी दलों के भारत बन्द का रहा गिरिडीह में मिश्रित असर

विपक्षी दलों के भारत बन्द का गिरिडीह में रहा मिश्रित असर

गिरिडीह : पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहासा बढ़ोतरी, आसमान छूती जा रही महंगाई, राफेल डील समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत संयुक्त विपक्ष द्वारा आहूत भारत बंद का गिरिडीह जिले में मिश्रित असर रहा।

 बंद के दौरान जंहा राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से  प्रभावित रहा वंही सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहे। सड़कों पर लम्बी दूरी की कोई भी वाहन का परिचालन नही हुआ। हालांकि शहरी व ग्रामीण इलाकों में इक्के दुक्के चारपहिया वाहनों का परिचालन होते देखा गया। जबकि अधिकांश वाहन तोड़फोड़ की आशंका से ग्रामीण इलाकों से शहर नहीं पहुंची।  

बंद समर्थक गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस - प्रशासन के कडे रूख देख बन्द समर्थक कोई विरोध भी नहीं कर पाए और नारेबाजी करते स्टेशन के बाहर ही बैठ गए। 

इस दौरान ट्रेन के यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और न ही बन्द समर्थकों के कारण ट्रेन लेट हुई। यात्री बेरोकटोक स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में सवार हाेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

गौरतलब है कि जिला पुलिस महकमा बन्द के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद थी। इसी कड़ी में पुलिस जवानों की तैनाती स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक पर अहले सुबह से ही कर दी गई थी। जिसके कारण ट्रेन बेरोकटोक मधुपुर से गिरिडीह पहुंची और अपनी टाइमिंग के अनुसार गिरिडीह से मधुपुर के लिए रवाना हुई।

बाज़ारों में भी बंदी का खासा असर देखने को मिला। शहर की तमाम दुकाने स्वतःस्फूर्त बंद रही। जिससे बंद समर्थको को ज़्यादा मस्सकत नही करनी पड़ी। 

 बन्द की सफलता को लेकर अहले सुबह से ही कांग्रेस, जेभीएम, जेएमएम, माले आदि विपक्षी दलों के नेता सड़कों पर उतर गये थे।  बन्द समर्थक मोटरसाइकिल जुलुस निकाल कर भी बन्द की सफलता को तैनात रहे। वंही जगह जगह सड़क को जाम कर इन नेताओं ने जोरदार ढंग से सरकार विरोधी नारे लगाए और महंगाई व राफेल डील पर मोदी सरकार को खरी खोटी सुनाई। 

उधर बंद के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यस्था की गई थी। इस दौरान एसडीओ राजेश प्रजापति, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नवीन कुमार सिंह व डीएसपी संतोष मिश्रा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जगह जगह मोर्चा संभालते नजर आए। 

प्रखण्डों में भी रहा बन्द का व्यापक असर

बन्द के दौरान एनएच 2 स्थित बगोदर में माले समर्थको ने राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 घंटे तक जाम किया तो बेंगाबाद में संयुक्त विपक्ष सड़क पर उतर कर सुबह से आवागमन बाधित कर दिया।  जबकि सरिया में स्वतःस्फूर्त बन्द रहा। अन्य प्रखण्डों डुमरी, पीरटांड़, गांडेय, जमुआ, बिरनी, राजधनवार, गांवा, तीसरी, देवरी में भी विपक्षी दलों की एकजुटता से बंदी सफल रही। हर जगह बंद के दौरान हुड़दंगियों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यस्था की गयी थी।

डॉलर के मुकाबले फिर लुढ़का रुपया, बढ़ेंगे डीजल-पेट्रोल के दाम

               फिर गिरा रूपया, 93 पैसे की गिरावट के साथ 72.66 का हुआ एक डॉलर

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 93 पैसे टूटकर 72.66 के स्तर पर जा पहुंचा है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए ने 72.18 प्रति डॉलर पर शुरुआत की थी और इसमें 93 पैसे की भारी गिरावट आई है। जबकि पिछले हफ्ते रुपया 71.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वहीं, सेंसेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है और ये 276 अंक फिसलकर 38,113.79 पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी 49.35 अंक कमजोर होकर 11,539.75 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 37,837.79 पर बंद हुआ था।
वहीं, रुपए की गिरावट की वजह से तेल कंपनियों को विदेशों से तेल आयात करने के लिए ज्यादा लागत चुकानी पड़ रही है, जबकि इसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और भी बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट देखी जारी है।
रुपए की गिरावट की वजह से तेल कंपनियों को विदेशों से तेल आयात करने के लिए ज्यादा लागत चुकानी पड़ रही है, जबकि इसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और भी बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है।