बुधवार, 9 अप्रैल 2025

विधायक कल्पना सोरेन ने की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)।  गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास की। इस दौरान उन्होंने चलंत चिकित्सा वाहन सेवा, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र एवं पेयजल योजनाओं सहित अनेक लोक हितकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया।


मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना ने कहा कि'गांव-गांव तक विकास पहुँचाना और जनसेवा को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता है'।

 

इसके पूर्व कल्पना सोरेन के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्थानीय जनता एवं पार्टी नेताओं पुष्प गुच्छ भेंट कर व पुष्पमाला देकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण, पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

वहीं इस दौरान गांडेय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का भी उद्घाटन विधायक कल्पना ने दीप प्रज्वलित कर की। नौ दिवसीय इस निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर में चेन्नई से आए चिकित्सकों की टीम के द्वारा दृष्टि दोष से पीड़ित मरिजों के आंखों की जांच व मोतियाबिंद होने पर निःशुल्क सर्जरी की जायेगी।

मौके पर विधायक कल्पना ने कहा कि गिरिडीह के गांडेय में पहली बार विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर का आयोजन होने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की। मौके पर डीडीसी स्मृति कुमारी, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, डॉ रेखा झा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिलाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

चार बैंक कर्मियों पर 29 लाख 19 हजार रुपये गबन करने का आरोप, बैंक मैनेजर ने दर्ज कराया प्राथमिकी

गिरिडीह (Giridih)।  इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक मो० साकिब आलम ने नगर थाना में आवेदन देकर बैंक के ही चार कर्मियों के खिलाफ 29 लाख 19 हजार कि राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है। जिन बैंक कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनमें कोडरमा के नवलसाही निवासी गणेश पांडेय, जमुई के कठियामा गांव निवासी संदीप यादव, चतरा के इचाक निवासी मोहित सिंह एवं बिरनी के तुलसीटांड़ निवासी श्यामकांत पांडेय शामिल है।


बैंक के शाखा प्रबंधक ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनका बैंक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कर्ज उपलब्ध कराता है। इसी क्रम में इंडसइंड बैंक के भारत फानेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया था, लेकिन उपरोक्त नामजद कर्मचारियों ने ऋणियों से किस्त के रूप में ऋण का पूरा भुगतान वसूली कर सारा पैसा गबन कर लिया है। उन्होंने बताया कि चारो कर्मचारियों ने ऋणियों से वसूली किए गए रकम को बैंक में जमा करने के बजाय गबन कर फरार हो चुके है। 


थाना को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि कोडरमा के नवलसाही निवासी गणेश पांडेय ने 53 महिलाओ से करीब 25 लाख 43 हजार की वसूली की है। वहीं जमुई के कठियामा गांव निवासी संदीप यादव ने बैंक द्वारा दिए गए 1 लाख 19 हजार का वसूली किया है। वही चतरा के इचाक निवासी मोहित सिंह ने 1 लाख 94 हजार और बिरनी के तुलसीटांड़ निवासी श्यामकांत पांडेय ने 1 लाख 51 हजार की वसूली कर गबन किये है। बैंक मैनेजर के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी मे जुट गई है।


मैथिली विकास मंच का विद्यापति पर्व समारोह 12 को, शामिल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैथिली मंच के कलाकार

गिरिडीह (Giridih)। मैथिली विकास मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना वार्षिक कार्यक्रम विद्यापति पर्व समारोह आगामी 12 अप्रैल को काफी धूमधाम से मनाया जायेगा। स्थानीय अरगाघाट रोड स्थित श्रम बकल्याण केंद्र के परिसर में आयोजित होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है।  उक्त जानकारी मंच के सचिव डॉ पीताम्बर झा ने दी।




उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव एवं सिने अभिनेता जीशान कादरी उपस्थित रहेंगे। 



सचिव डॉ पीताम्बर झा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ रात्रि 8 : 30 बजे होगा जो देर रात 12 बजे तक जारी रहेगा। बताया कि कार्यक्रम दो चरणों मे होगा, जिसमे पहले चरण में आगत अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। 



उसके उपरांत स्वगत भाषण होगा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली कलाकार अरविंद सिंह की टीम द्वारा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।