बुधवार, 9 अप्रैल 2025

विधायक कल्पना सोरेन ने की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)।  गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास की। इस दौरान उन्होंने चलंत चिकित्सा वाहन सेवा, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र एवं पेयजल योजनाओं सहित अनेक लोक हितकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया।


मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना ने कहा कि'गांव-गांव तक विकास पहुँचाना और जनसेवा को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता है'।

 

इसके पूर्व कल्पना सोरेन के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्थानीय जनता एवं पार्टी नेताओं पुष्प गुच्छ भेंट कर व पुष्पमाला देकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण, पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

वहीं इस दौरान गांडेय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का भी उद्घाटन विधायक कल्पना ने दीप प्रज्वलित कर की। नौ दिवसीय इस निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर में चेन्नई से आए चिकित्सकों की टीम के द्वारा दृष्टि दोष से पीड़ित मरिजों के आंखों की जांच व मोतियाबिंद होने पर निःशुल्क सर्जरी की जायेगी।

मौके पर विधायक कल्पना ने कहा कि गिरिडीह के गांडेय में पहली बार विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर का आयोजन होने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की। मौके पर डीडीसी स्मृति कुमारी, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, डॉ रेखा झा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिलाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें