गिरिडीह (Giridih)। इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक मो० साकिब आलम ने नगर थाना में आवेदन देकर बैंक के ही चार कर्मियों के खिलाफ 29 लाख 19 हजार कि राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है। जिन बैंक कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनमें कोडरमा के नवलसाही निवासी गणेश पांडेय, जमुई के कठियामा गांव निवासी संदीप यादव, चतरा के इचाक निवासी मोहित सिंह एवं बिरनी के तुलसीटांड़ निवासी श्यामकांत पांडेय शामिल है।
बैंक के शाखा प्रबंधक ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनका बैंक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कर्ज उपलब्ध कराता है। इसी क्रम में इंडसइंड बैंक के भारत फानेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया था, लेकिन उपरोक्त नामजद कर्मचारियों ने ऋणियों से किस्त के रूप में ऋण का पूरा भुगतान वसूली कर सारा पैसा गबन कर लिया है। उन्होंने बताया कि चारो कर्मचारियों ने ऋणियों से वसूली किए गए रकम को बैंक में जमा करने के बजाय गबन कर फरार हो चुके है।
थाना को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि कोडरमा के नवलसाही निवासी गणेश पांडेय ने 53 महिलाओ से करीब 25 लाख 43 हजार की वसूली की है। वहीं जमुई के कठियामा गांव निवासी संदीप यादव ने बैंक द्वारा दिए गए 1 लाख 19 हजार का वसूली किया है। वही चतरा के इचाक निवासी मोहित सिंह ने 1 लाख 94 हजार और बिरनी के तुलसीटांड़ निवासी श्यामकांत पांडेय ने 1 लाख 51 हजार की वसूली कर गबन किये है। बैंक मैनेजर के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी मे जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें