गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी निवासी प्रवासी मजदूर फ़लजीत महतो का 10 दिनों पूर्व सऊदी अरब में मौत हो गयी है, लेकिन अब तक उनका शव गांव नहीं पहुंचा है। जिस कारण मृतक प्रवासी मजदूर के परिजन काफी हताश व निराश है। परिवार के लोग उनका अंतिम दर्शन को तरस रहे हैं।
बता दें कि माहुरी निवासी स्वर्गीय धनी महतो के 50 वर्षीय पुत्र फ़लजीत महतो की मौत बीते 30 मार्च को सऊदी अरब ने हो गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता देवी उर्फ़ सुंदरी देवी के अलावे तीन पुत्री स्वीटी कुमारी (20), प्रियांशु कुमारी (16) एवं प्रीति कुमारी (13) तथा एक पुत्र प्रिंस कुमार (04) को छोड़ गया है।
वहीं जिस कम्पनी में फलजीत काम करते थे उस कंपनी की ओर से भी अब तक किसी प्रकार के मुआवजा राशि का ही भुगतान हेतु कोई पहल नहीं किया गया हैं। जिससे मृतक के परिवारजनों की स्थिति दिन प्रतिदिन बाद से बदतर हो गयी है। परिवार के लोगों ने कंपनी के अधिकारी से उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। वहीं परिवार समेत गांव के लोगों ने राज्य व केंद्र सरकार से इस दिशा में पहल करने और मृतक फलजीत का शव वापस उसके पैतृक गांव लाने और कम्पनी से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाया है।
वहीं प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकन्दर अली लगातार मृतक के परिजन से संपर्क में रहकर सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें