गिरिडीह (Giridih)। मैथिली विकास मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना वार्षिक कार्यक्रम विद्यापति पर्व समारोह आगामी 12 अप्रैल को काफी धूमधाम से मनाया जायेगा। स्थानीय अरगाघाट रोड स्थित श्रम बकल्याण केंद्र के परिसर में आयोजित होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है। उक्त जानकारी मंच के सचिव डॉ पीताम्बर झा ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव एवं सिने अभिनेता जीशान कादरी उपस्थित रहेंगे।
सचिव डॉ पीताम्बर झा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ रात्रि 8 : 30 बजे होगा जो देर रात 12 बजे तक जारी रहेगा। बताया कि कार्यक्रम दो चरणों मे होगा, जिसमे पहले चरण में आगत अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा।
उसके उपरांत स्वगत भाषण होगा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली कलाकार अरविंद सिंह की टीम द्वारा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें