बुधवार, 22 जनवरी 2025

छोटी पीपल में होती है काफी औषधीय गुण, विभिन्न रोगों में है गुणकारी

[न्यूज डेस्क विशेष औषधीय आलेख]

छोटी पीपल यह पौष्टिक और पाचक है। प्रातः दूध और शहद के साथ लें तो बलवर्धक है। बच्चों की पसली चलने पर भूनी पीपल का जरा सा चूर्ण शहद में मिलाकर खिलाने से आराम मिलता है। जिगर बढ़ना, तिल्ली बढ़ना, अफरा, अपच, वमन, अजीर्ण तथा श्वास खाँसी में लाभदायक है।

मोटापा से भी राहत:
छोटी पीपल मोटापे को कम करने में बहुत सहायक है. इसके लिए आपको पीपल के चूर्ण का लगभग आधा ग्राम की मात्रा रोजाना सुबह-शाम शहद के साथ सेवन करना होता है. इसके अलावा छोटी पीपल के 1 से 2 दाने दूध में डाल कर उबालें और उसमें से छोटी पीपल को निकालकर खा लें. इसके दूध पिने से भी मोटापे कम होती है।


छुआ छूत के रोगों में रामबाण:
इसमें पाए जाने वाले प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण से टी.बी. एवं अन्य संक्रामक रोगों में छोटी पीपल फायदेमंद है. इसके अलावा छोटी पीपल अनेक आयुर्वेदीय एंव आधुनिक दवाओं की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करती है. छोटी पीपल के कई फायदों में से एक ये भी है कि इसके 1-2 ग्राम चूर्ण में सेंधानमक, हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर दांतों पर लगाने से दांत के दर्द से राहत मिलती है।



दिल की बीमारी में फायदेमंद:
दिल की बीमारियों में भी छोटी पीपल के फायदे दिखाते हैं. इसका चूर्ण बनाकर शहद में मिलाकर सुबह खाने से कोलेस्ट्राल नियंत्रित होता है. इसके अलावा छोटी पीपल और छोटी हरड़ की समान मात्रा पीसकर एक चम्मच सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ लेने से पेट दर्द, मरोड़ और दुर्गन्धयुक्त अतिसार में राहत मिलती है।


साँसों की बीमारी में देता है फायदा:
यदि आपको साँसों की बिमारी है तो इसमें भी आप छोटी पीपल के फायदे से राहत पा सकते हैं. इसके लिए आपको 2 ग्राम छोटी पीपल का चूर्ण बनाकर 4 कप पानी में उबाल लें. जब यह 2 कप रह जाए तो इसे छान लें. इसे 2-3 घंटे के अंतर पर थोड़ा-थोड़ा दिन भर पीते रहने से कुछ ही दिनों में सांस फूलने की समस्या से राहत मिलेगी।


सिर दर्द से दिलाता है राहत:
इसे पानी में पीसकर माथे पर लेप लगाने से सिर दर्द में फायदा मिलता है. इसके लिए छोटी पीपल और वच चूर्ण को बराबर मात्रा में मिला लें. फिर इसकी 3 ग्राम नियमित रूप से दो बार दूध या गर्म पानी के साथ लेने से सर दर्द में राहत मिलती है. इस प्रकार आप चाहें तो सरदर्द में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।



वात से उत्पन्न रोगों में भी फायदेमंद:
इसके लिए आपको 5-6 पुरानी छोटी पीपल के पौधे का जड़ सुखाकर उसका चूर्ण बनाना होगा. आपको बता दें कि इस चूर्ण की 1-3 ग्राम मात्रा को गर्म पानी या गर्म दूध के साथ पिलाने से शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द से 1-2 घंटे में ही राहत मिल जाती है. बुढ़ापे में इससे विशेष रूप से राहत मिलती है।


सर्दी जुकाम से दिलाता है छुटकारा:
सर्दी जुकाम में छोटी पीपल का फायदा उठाने के लिए इसका मूल, काली मिर्च और सौंठ की बराबर मात्रा में चूर्ण लेकर इसकी 2 ग्राम की मात्रा शहद के साथ चाटने से जुकाम में राहत मिलती है. इसके अलावा आधा चम्मच छोटी पीपल चूर्ण में समान मात्रा में भुना जीरा तथा थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर छाछ के साथ सुबह खाली पेट लेने से बवासीर में भी लाभ होता है।

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::22 :: 01 :: 2025, बुधवार


22 जनवरी 2025 :  आज माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और दिन बुधवार है। अष्टमी तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 2 बजकर 34 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज कालाष्टमी मनायी जाएगी। आज बटुक भैरव स्तोत्रम का पाठ करें। कम्बल तथा ऊनी वस्त्रों का दान करें। माता गंगा की उपासना करें। नव ग्रहों के लिए कृष्ण जी की उपासना करें। अपने इष्ट के नाम का मानसिक जप करें। अपने वजन के बराबर अन्न का दान करें। धन आगमन के लिए श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। पार्थिव का शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक करें। मधु, तिल, बेल पत्र व गंगा जल शिवलिंग को अर्पित करें। आज मूंग का दान करें। नवमी के दिन सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 पाठ करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। 




आज का पंचांग: 22 जनवरी 2025, बुधवार, 
विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, मास : माघ, पक्ष : कृष्ण पक्ष,  ऋतु : शिशिर , तिथि : अष्टमी  03:18 PM तक उपरांत नवमी, नक्षत्र : स्वाति 02:34 AM तक उपरांत विशाखा, सूर्योदय : 07:13 AM प्रातः सूर्यास्त : 06: 03 PM सायं, राहुकाल : 12:38 PM से 01:59 PM तक, चन्द्रमा:  तुला राशि पर संचार करेगा।




आज :: 22:: 01 :: 2025 का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप बोलने में आगे रहेंगे, जहां आपको नहीं बोलना चाहिए, वहां भी बोल सकते हैं, जिससे आपको घर के बड़ों की डांट सुननी पड़ सकती है। सामाजिक क्षेत्र में आपकी छवि एक अच्छे इंसान के रूप में बनी रहेगी। कार्य व्यवसाय में व्यावहारिकता का लाभ भी मिलेगा और आपकी योजनाएं भी सफल होंगी। माता पिता के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे। किसी नजदीकी मित्र के सहयोग से धन लाभ होगा। उधार दिया हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। भाग्यशाली दिशाः दक्षिण, भाग्यशाली अंक: 6 भाग्यशाली रंगः हल्का पीला



वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कई दिनों की मेहनत का फल आज सफलता के रूप में पाकर उत्साहित रहेंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। कारोबार में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद जरूरत के मुताबिक पैसा आसानी से मिल जाएगा। बड़ों की उपेक्षा न करें, उनका मार्गदर्शन आज सफलता में सहायक होगा। पारिवारिक व वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात फाइनल हो सकती है। भाग्यशाली दिशाः उत्तर, भाग्यशाली अंक: 4 भाग्यशाली रंगः हरा




मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दिन की शुरुआत से ही मन में बड़ी-बड़ी योजनाएं शुरू होंगी, लेकिन कोई न कोई कमी उनके साकार होने में आड़े आएगी। धर्म-कर्म में निष्ठा रहेगी, लेकिन इधर-उधर अधिक घूमने- फिरने के कारण पूजा-पाठ में मन नहीं लगेगा। आज किसी से भी धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा आपका धन कहीं अटक सकता है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और घर में किसी खास मेहमान का आगमन भी हो सकता है। सायंकाल का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करना पसंद करेंगे। भाग्यशाली दिशाः पूर्व, भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः नारंगी



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं रहने वाला है। आज भी आप सुबह से ही शारीरिक रूप से असमर्थ रहेंगे लेकिन व्यस्तता के कारण इसे नजरअंदाज कर देंगे, जिसके कारण दोपहर के आसपास अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस होगी। नौकरी पेशा जातक आज आमदनी वृद्धि के लिए किसी अन्य कंपनी में इंटरव्यू की तलाश करेंगे। परिवार में किसी सदस्य से आज शुभ समाचार मिल सकता है। कहीं न कहीं से पैसा जरूर आएगा, लेकिन आज फिजूलखर्ची के कारण लाभ और व्यय बराबर रहेगा। भाग्यशाली दिशाः उत्तर-पूर्व, भाग्यशाली अंक: 6, भाग्यशाली रंगः चंदन



सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा कारोबार-व्यवसाय में अच्छी वृद्धि होगी और आपके रुके हुए कार्य किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो जाएंगे। पिता की मदद से किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। जीवनसाथी और बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और कहीं बाहर जाने की योजना बनाएंगे। भाइयों के साथ मिलकर घर के रिनोवेशन की योजना बनाएंगे और माता का भी सहयोग मिलेगा। लाभ प्राप्ति के लिए बनाई गईं योजनाएं सफल होंगी और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। शाम का समय परिवार के छोटे सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली दिशाः दक्षिण, भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः हल्का पीला



कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यावसायिक कार्यों के साथ-साथ आज आपको सुख-सुविधाओं के लिए भागदौड़ भी करनी पड़ेगी लेकिन आपकी मेहनत सफल भी होगी। कारोबार में नई मशीनरी या अन्य कारणों से धन खर्च हो और आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। निवेश करने से भविष्य में अच्छा लाभ होगा और अटके धन की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन यादगार रहेगा, किसी प्रियजन से मिला उपहार सम्मान, लाभ और अतिरिक्त आय का साधन बनेगा। शाम का समय परिजनों के साथ व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली दिशाः पश्चिम, भाग्यशाली अंकः 8, भाग्यशाली रंगः पीला




तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आपको सामाजिक या अन्य काम से यात्रा करनी पड़ सकती है और इसके कारण आपकी पूर्व निर्धारित योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। घर में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग सकती है, जिससे परिवार में उत्साह बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे और हर कार्य में आपको सफलता मिलेगी। शाम का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली दिशाः दक्षिण-पश्चिम, भाग्यशाली अंक: 7,भाग्यशाली रंगः हरा



वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का स्वभाव कल की अपेक्षा से थोड़ा नरम रहेगा, लेकिन आसपास का वातावरण न चाहते हुए भी आपको क्रोध करने पर मजबूर कर देगा। कार्यस्थल पर आर्थिक मामलों को लेकर किसी से अनबन होने की आशंका बन रही है। धन की आमद के लिए दिन भर प्रयास करते रहेंगे और आपके प्रयास सफल भी होंगे। किसी से अटका धन प्राप्त हो सकता है लेकिन पारिवारिक जरूरतों पर खर्च भी हो जाएगा। शाम के समय जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन होने की आशंका बन रही है। भाग्यशाली दिशाः पश्चिम, भाग्यशाली अंक: 9, भाग्यशाली रंगः हरा



धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको राहत मिलेगी और आपकी छवि में सुधार आएगा। नौकरी पेशा जातकों को करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में साथियों का सहयोग भी मिलेगा। आज बचत का विशेष ध्यान रखें, भविष्य में लाभ के प्रसंग विलंब से ही मिलेंगे। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और सभी की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। शाम का समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती के साथ व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली दिशाः उत्तर, भाग्यशाली अंक: 4, भाग्यशाली रंगः सफ़ेद


मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे, जो बिना मतलब की राय देंगे लेकिन आप अपनी समझदारी और योजनाओं पर डटे रहें अन्यथा सही दिशा में चल रहा काम भ्रम के कारण गलत राह पकड़ सकता है। नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से अन्य रोजगार की तलाश करेंगे। व्यापारियों को आज व्यापारिक कार्यों की वजह से भागदौड़ करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय किसी प्रियजन के साथ व्यतीत करेंगे। भाग्यशाली दिशाः दक्षिण-पश्चिम, भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः हरा



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और एक साथ कई स्रोतों से धन का आगमन होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा और ऊर्जावान महसूस करेंगे। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है। व्यापारियों को आज व्यापारिक कार्य पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी प्रियजन के साथ बाहर धूमने जाने की योजना बनाएंगे। सिंगल जातकों की आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। शाम के समय आस पड़ोस में किसी से भी वाद विवाद करने से बचें।
भाग्यशाली दिशाः उत्तर, भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः सफ़ेद



मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आप जो सोचेंगे उसके विपरीत कार्य करने से मन में नकारात्मक भाव उत्पन्न होंगे। व्यापारी वर्ग को आज कार्यक्षेत्र में अधिक सावधान रहना चाहिए, चोरी या अन्य कारणों से आर्थिक नुकसान होने की आशंका बन रही है। नौकरीपेशा लोग लापरवाही के कारण गलतियां कर सकते हैं, जिसकी वजह से अधिकारी सख्ती दिखा सकते हैं। कड़ी मेहनत के बाद भी धन लाभ के लिए लोगों को राह देखनी पड़ेगी। परिवार का सहयोग मिलते रहने से आपकी कई समस्याएं कम भी होंगी। भाग्यशाली दिशाः पूर्व, भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः ग्रे



 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷