रविवार, 21 जून 2020

पीपराटांड गांव के पीड़ित परिवार को बसाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

पीपराटांड गांव के पीड़ित परिवार को बसाने की तैयारी में जुटा प्रशासन 
पीरटांड़/ संवाददाता :   पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर पंचायत पिपराटांड़ में पिछले दिनों हुए सुरेश मरांडी हत्याकांड के पीड़ितों को गांव में बसाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है ।

 जिसके तहत रविवार को डुमरी के एसडीओ प्रेमलता मुर्मू एवं अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा गांव का दौरा किया, साथ ही दोनों अधिकारियों ने पुलिस अभिरक्षा में रह रहे पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की। 

यहां यह बता दें कि 13 जून को घटना के बाद से पीड़ित परिवार पुलिस अभिरक्षा में मध्य विद्यालय बिशनपुर में रह रहा है । अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझाया कि अब उसको गांव जाना होगा इस बाबत एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि पीड़ित परिवार को गांव में बसाने की तैयारी की जा रही है सरकार उन्हें सारी सुविधा गांव में ही मुहैया कराएगी। 

कहा कि स्थानीय पंचायत के माध्यम से दोनों परिवार के बीच सुलहनामा कराया जाएगा । ओर जिनका घर जला है उनके घर की मरम्मत कराई जाएगी ।  एक जमीनी विवाद में हीरालाल किस्कू की हत्या सुरेश मरांडी ने कर दी थी बाद में हीरालाल किस्कू के परिवार ने सुरेश मरांडी की हत्या कर दी । अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा  कहा कि अब एक सप्ताह से अधिक पीड़ित परिवार को पुलिस की निगरानी में नहीं रखा जा सकता है उन्हें गांव में बसाकर उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी हालांकि पुलिस का दौरा गांव में होता रहेगा ।

युवक ने खुद के शरीर पर तेल उड़ेल लगाया आग

युवक ने खुद के शरीर पर तेल उड़ेल लगाया आग
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित कब्रिस्तान के समीप रविवार को एक युवक ने खुद के शरीर पर तेल उड़ेल कर खुद को आग हवाले कर दिया। 

युवक द्वारा खुद के शरीर मे आग लगा लिये जाने के बाद आस पास के लोग पहले तो हक्का बक्का रह गए। बाद में स्थिति को समझ आग को बुझाने दौड़े। काफी मशक्क्त से लोगों ने आग को बुझाया। हालांकि तब तक युवक पूरी तरह से झुलस चुका था। आनन फानन में लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।

युवक की पहचान बिशनपुर निवासी मोहम्मद नियाज के रूप में हुई है। युवक ने आखिर ऐसा क्यों किया इसका खुलासा अंतिम समाचार मिलने तक नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल में जुट गयी है।

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम ने लिया पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम ने लिया पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा


गिरिडीह/ जमुआ :  जमुआ प्रखंड के बदडीहा 01 पंचायत में मनरेगा शोशल ऑडिट टीम द्वारा रविवार को पंचायत में चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया साथ मे प्रवासी मजदूरों से डोर टू डोर मिल कर कार्य के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।


टीम में शामिल बीआरपी शम्भू हाज़र एवं नूनदेव रविदास ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशनुसार सोशल ऑडिट टीम द्वारा पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं महानगरों से बड़ी संख्या में पंचायत लौटे प्रवासी मजदूरों का डेटा भी संग्रह किया जा रहा है।


बताया कि पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर प्रवासी मजदूरों से उनका पूरा डिटेल प्राप्त कर उन्हें मनरेगा योजना में काम करने हेतु उत्प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही इक्षुक व्यक्तियों का संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है।

बताया कि टीम को एक पंचायत में पांच दिन रहना है और  पंचायत के सभी गांवों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण एवं कार्यरत मजदूरों का मस्टर रौल से मिलान किया जाना है,वहीं मनरेगा में कार्य करने वाले इक्षुक व्यक्तियों का जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाना है। उन्होंने पंचायत के लोगों से आह्वान भी किये की सभी लोग मनरेगा से जुड़ कर कार्य करें एवं अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करें। कहा कि शोशल ऑडिट का मुख्य उद्देश्य है मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाना,प्रवासी मजदूरों को लार्ज लेबल पर मनरेगा से जोड़ना,कार्य संपादन में कोई प्रॉब्लम है तो उसे हल करना,ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ कर कार्य मुहैया करवाना आदि शामिल है। टीम के सदस्यों के अलावे सम्बंधित योजनाओ के मेठ लाभुक एवं मजदूर भी मौके पर मौजूद थे।

बेंगाबाद के बिजलीबथान में हुआ योग दिवस कार्यक्रम

बेंगाबाद के बिजलीबथान में हुआ योग दिवस कार्यक्रम
गिरिडीह/ बेंगाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौर में स्वस्थ रहने व इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीणों को योग व प्राणायाम करने के लिए जंहा प्रेरित किया गया वंही   सामाजिक दुरी का पालन करते हुए योग भी करवाया गया।

 विवेकानंद युवा क्लब की ओर से बिजलीबथान में आयोजित इस योग शिविर में एनवाईवीएस सुनील कुमार ने लोगों को विभिन्न योगासन की जानकारी दी। कार्यक्रम में चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, धनराज वर्मा,प्रदीप वर्मा, विवेक वर्मा, विकाश वर्मा, शिबू प्रसाद वर्मा, कैलाश वर्मा, जागेश्वर वर्मा, सन्तोष, क्षत्रधारी, श्याम मोदी,दिनेश वर्मा समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने योग दिवस के अवसर पर प्रतिदिन योग को अपने जीवन मे शामिल करने का प्रण भी लिया।

जमुआ प्रखंड परिसर में लोगों ने मास्क लगाकर किया योग

जमुआ प्रखंड परिसर में लोगों ने मास्क लगाकर किया योग
 गिरीडीह/ जमुआ : रविवार को जमुआ प्रखंड परिसर में सोशल डिस्टनसिंग के साथ योग दिवस मनाया गया। लोग चेहरे पर मास्क लगाकर प्रणायाम करने पहुंचे।  जमुआ प्रखंड परिसर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत योग और प्राणायाम से हुई।
 प्रशिक्षक बिजय कुमार चौरसिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सामूहिक योग की प्रस्तुति की गई। समारोह में शिथलीकरण अभ्यास, खड़े होकर किये जाने वाले आसन, बैठकर किये जाने वाले आसन, उदर के बल लेट कर किये जाने वाले आसन, पीठ के बल लेट कर किये जाने वाले आसन, प्राणायाम, आहार इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम उपरांत योग दिवस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान वन्देमातरम की प्रस्तुति के साथ  किया गया। 

कार्यक्रम में जमुआ प्रखंड के बीडीओ विनोद कर्मकार, नाज़िर सोनू कुमार, राजेश कुमार, अभियंतागण, पुलिस इंस्पेक्टर बिनय कुमार, एसआई रामनरेश सिंह, नरेश यादव,एम ओ शिव कुमार राम,बीडब्लूओ  राजेश कुमार, जेई सोनू रजक,पीएम आवास बीसी सन्तोष प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार, संजीत यादव, बालगोविंद यादव, मो. आबिद, हरला मुखिया महेन्द्र यादव के अलावा बड़ी संख्या प्रखंडकर्मी और पुलिस के जवानों की उपस्थिति रही।

पीरटांड़ के अंगैया में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज

पीरटांड़ के अंगैया में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड बिशनपुर पंचायत के अंगैया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।  पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गई और आनन-फानन में डुमरी के एस०डी०ओ० प्रेमलता मुर्ईमू पूरे दल बल के साथ अंगैया आकर मरीज को ईसोलेशन वार्ड बदडीहा मे भर्ती करवाया।
गौरतलब हो की युवक बीते 12 जुन को मुम्बई से अपना धर आया था और अंगैया मध्य विधालय मे  क्वॉरेंटाइन था। लेकिन शनिवार को उड़की पोजेटीव रिपोर्ट मिलने से गांव के लोगों के साथ साथ प्रशासनिक महकमा में हडकंप मच गया। प्रशासन ने पूरे गांव को शील कर धारा 144 लागु कर दिया गया है। 
गांव पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, एमटीएस आलोक कुमार,  तकनिसियन शम्भु मेहता, बीटीएम निखिल कुमार, बीपीएम सरीता कुमारी, बीटीटी महादेव सेन, रविन्द्र कुमार, जेई सरफराज अहमद, पंचायत सेवक विनोद बर्मा, मुखिया भवानी देवी, पंसस तीरथनाथ सिंह, सहीया मंजु कुमारी आदि लोग शामिल थे।

46 लोगों का लिया गया सैम्पल : 
इस बीच अंगैया में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद लिया गया सैंपल । पीरटांड़ प्रखंड बिशनपुर पंचायत के अंगैया  में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अंगैया,लौगीटांड एवं खेताडाबर के प्रवासी मजदूरों एवं गांव वालों का सैंपल लिया गया । एमपीडब्ल्यू सनातन मंडल ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए कुल 46 लोगों का रविवार को जांच उपरांत सैंपल लिया गया है । 

कोलकाता पटना एक्सप्रेस पर सवारी करना आम लोगों के लिये हो सकता है काफी दुश्कर

कोलकाता पटना एक्सप्रेस पर सवारी करना आम लोगों के लिये हो सकता है काफी दुश्कर
*परेशान हो सकते है आम यात्री, क्योंकि काफी वीराने में अवस्थित है न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन

    [ रिपोर्ट : राजेश कुमार की ]
गिरिडीह : कोलकाता पटना एक्सप्रेस ट्रेन अब न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। यह खबर गिरिडीह वासियों की काफी खुशी वाली तो है। लेकिन आम जनता (यात्री) को इस ट्रेन से सवारी करना काफी दुश्कर साबित होने वाला हो सकता है। 
यह ट्रेन उन्ही लोगो के लिये फायदेमंद साबित होगा जिनकी खुद की चारपहिया वाहन होगी। अन्यथा आम लोग यदि इस ट्रेन से सफर करेंगे तो उन्हें काफी फजीहतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन ऐसे स्थान पर बना है जंहा से शहर तक के लिये आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नही रहता है। 

 न्यू गिरिडीह स्टेशन पर पहुंचेगी। जो एकदम वीराने में बना है। जंहा शाम की ट्रेन कोडरमा- मधुपुर पैसेंजर को पकड़ने जाने हेतु संसाधन काफी परेशानी से मिलती है तो मध्य रात्रि में संसाधन कैसे उपलब्ध होगा  इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। मधुपुर से उक्त ट्रेन मधुपुर-कोडरमा की वापसी रात्रि लगभग 8 बजे होती है। उस वक्त कोई संसाधन उपलब्ध नही रहता जिसके सहारे यात्री अपने घर तक पहुंच सके। ऐसे में मध्यरात्रि में संसाधन मिलना काफी दुश्कर साबित होगा।

रेलवे द्वारा जारी उक्त ट्रेन की समय सारणी के अनुसार ट्रेन संख्या 13131 जो कोलकाता से खुलकर पटना तक जायेगी। यह ट्रेन कोलकाता से 19:50 बजे अर्थात शाम के 7: 50 बजे कोलकाता से खुलेगी। यह रात्रि 2:15 बजे महेशमुण्डा जंक्शन पहुंचेगी और रात के 2:32 बजे न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। यह ट्रेन रात्रि 2 :37 बजे न्यू गिरिडीह से खुल कर सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी। यूँ कहे कि ट्रेन मध्यरात्रि में न्यू गिरिडीह स्टेशन पर पहुंचेगी। 

अब बात करें ट्रेन संख्या 13132 की जो पटना से खुलकर कोलकाता तक जाएगी। यह ट्रेन पटना से 16: 45 बजे अर्थात शाम के 4 : 45 बजे खुलेगी और रात्रि 23: 26 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंचेगी (अर्थात रात्रि 11: 26 बजे)। वही ट्रेन 23:31 बजे न्यू गिरिडीह से खुलकर 23:43 पर महेशमुण्डा पहुंचेगी और दूसरे दिन सुबह 7 : 25 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी। 

इस रूट में दोनों ही ओर से चलने वाली इस ट्रेन की समय सारणी काफी ही परेशानी भरी साबित होगी गिरिडीह की आम यात्रियों के लिये। क्योंकि रात में कोई साधन उपलब्ध नही होगा जिससे ट्रेन से आने वाले यात्री सही सलामत अपने घर अथवा गन्तव्य तक पहुंच सके।

 न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन गिरिडीह -बेंगाबाद मुख्य पथ से काफी अंदर बनाया गया है। पहुंच पथ भी काफी जर्जर है। ट्रेन का ठहराव रात में होने से यात्रियों को सिवाय संकटों के सामना करने के और कुछ हासिल नही होगा। रेलवे को इस दिशा में पुनः एक उच्च कोटि का निर्णय लेने की आवश्यकता है। ताकि यात्रियों को सुविधा मिले और रेलवे को भी उचित राजस्व की प्राप्ति हो सके।

वैसे रेलवे ने यह ट्रेन इस रूट में देकर गिरिडीह वासियों की वर्षों की मांग को पूरी की है। जिसका दूरगामी परिणाम काफी सुखद होने वाला है। अब स्थानीय प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि को एक जोर लगाने की जरूरत है। ताकि न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक का पहुंच पथ को दुरुस्त हो सके। मुख्यमार्ग से रेलवे स्टेशन तक सड़कों के किनारे हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि अर्धरात्रि में ट्रेन से उतर कर अपने घर तक पहुंचने में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पहुंच पथ दुरुस्त होने से सवारी वाहन सुलभ तरीके से स्टेशन तक पहुंच सकेगी तब यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचने में कोई दिक्क्क्त नही होगी।

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में हुआ ऑनलाइन योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस  पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में हुआ ऑनलाइन योगाभ्यास
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया योगाभ्यास

गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर रविवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास किया गया।  जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस अवसर पर ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। काफी संख्या में लोगों ने इस ऑनलाइन योगाभ्यास में शामिल होकर योग किया। 

  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योगा दिवस जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस साल योग दिवस की थीम घर पर योग और परिवार के साथ योग है। मौके पर विद्यालयों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को योग के प्रति प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि योग से मनुष्य के मन, मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

योग करने से शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। योग करने से हमारी काया निरोग रहती है। योग की मदद से हम जलवायु परिवर्तन जैसे खतरे से भी निपट सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि योग को अपने जीवन में उतारे तथा निरोग रहें। योग करने से शरीर सुंदर, स्वच्छ एवं आकर्षक होता है। और हमें तमाम बीमारियों से बचाव भी करता है। अतः योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
गिरिडीह : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। योग प्रशिक्षक मनोज कुमार चौधरी एवं प्रसून सिंह की देखरेख में प्रधानाचार्य, आचार्य-दीदी एवं भैया- बहन ने योग किया। 

मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि योग हमारी प्राचीन स्वदेशी चिकित्सा पद्धति है।इसके द्वारा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। योग जीवन जीने का एक उत्तम उपाय है। योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक क्षमता,इम्यूनिटी,मानसिक स्थिरता एवं संतुलन बना रहता है। 
इस दौरान  विद्यालय परिवार ने प्राणायाम, ध्यान, ताड़ासन, वज्रासन, सूर्य नमस्कार, द्रुत गति योग, अर्द्ध- कटिचक्रासन आदि किया।  

बरगंडा संकुल के अंतर्गत मालडा, पिहरा,चतरो, बंदखारो,बेंगाबाद,भलपहरी के विद्यालयों में भी आचार्य, भैया-बहनों ने योग किया। योग को सफल बनाने में अनिता कुमारी, नलिन कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

गिरिडीह में मिले एक महिला समेत चार कोरोना पोजेटीव मरीज

गिरिडीह में मिले एक महिला समेत चार कोरोना पोजेटीव मरीज
संक्रमितों में तीन शहरी क्षेत्र के और एक पीरटांड़ के

गिरिडीह : शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह जिले में फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन संक्रमित मरोजों में शहरी क्षेत्र की एक महिला समेत 3 लोग शामिल है, जबकि एक मरीज पीरटांड़ प्रखंड का है।

रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्र के बोड़ो की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वंही सिरसिया का एक 25 वर्षीय युवक तथा पचंबा का एक 24 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 

जबकि पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर इलाके के लोंगीटांड़ का एक 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

संक्रमित मरीजों को किया ए.एन.एम स्कूल बदडीहा में शिफ्ट : 
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के अनुसार जिले में 04 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमे बेडो, सिरसिया और पचम्बा तथा पीरटांड़ के मरीज है। सभी पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज हेतु एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है। 
उपायुक्त श्री सिन्हा के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावा संक्रमित मरीज के गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही चिन्हित सभी गांव में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। 

जिले में अब तक 61 मरीज :
विदित हो कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 61 हो गई है। इसमें 52 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित का इलाज के दौरान रांची में मौत हो चुकी है। फिलहाल 8 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।



अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर उपायुक्त ने किया पदाधिकारियों संग योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर उपायुक्त ने किया पदाधिकारियों संग योगाभ्यास

उपायुक्त ने किया लोगों से घर पर ही परिवार के साथ योग करने की अपील की

 मानसिक और शारीरिक समस्याओं से पाई जा सकती है योग से निजात : उपायुक्त

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने अपने आवासीय परिसर में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिले के पदाधिकारियों संग योगाभ्यास किया।

 इस अवसर पर उन्होंने सभी जिले वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कहा कि योग करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है।

 योग व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। योग करने से शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। उपायुक्त ने  जिले वासियों से घर में ही परिवार के साथ योगाभ्यास करने की अपील की। कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करें।