रविवार, 21 जून 2020

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम ने लिया पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा

मनरेगा सोशल ऑडिट टीम ने लिया पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा


गिरिडीह/ जमुआ :  जमुआ प्रखंड के बदडीहा 01 पंचायत में मनरेगा शोशल ऑडिट टीम द्वारा रविवार को पंचायत में चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया साथ मे प्रवासी मजदूरों से डोर टू डोर मिल कर कार्य के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।


टीम में शामिल बीआरपी शम्भू हाज़र एवं नूनदेव रविदास ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशनुसार सोशल ऑडिट टीम द्वारा पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं महानगरों से बड़ी संख्या में पंचायत लौटे प्रवासी मजदूरों का डेटा भी संग्रह किया जा रहा है।


बताया कि पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर प्रवासी मजदूरों से उनका पूरा डिटेल प्राप्त कर उन्हें मनरेगा योजना में काम करने हेतु उत्प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही इक्षुक व्यक्तियों का संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है।

बताया कि टीम को एक पंचायत में पांच दिन रहना है और  पंचायत के सभी गांवों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण एवं कार्यरत मजदूरों का मस्टर रौल से मिलान किया जाना है,वहीं मनरेगा में कार्य करने वाले इक्षुक व्यक्तियों का जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाना है। उन्होंने पंचायत के लोगों से आह्वान भी किये की सभी लोग मनरेगा से जुड़ कर कार्य करें एवं अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करें। कहा कि शोशल ऑडिट का मुख्य उद्देश्य है मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाना,प्रवासी मजदूरों को लार्ज लेबल पर मनरेगा से जोड़ना,कार्य संपादन में कोई प्रॉब्लम है तो उसे हल करना,ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ कर कार्य मुहैया करवाना आदि शामिल है। टीम के सदस्यों के अलावे सम्बंधित योजनाओ के मेठ लाभुक एवं मजदूर भी मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें