रविवार, 21 जून 2020

पीपराटांड गांव के पीड़ित परिवार को बसाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

पीपराटांड गांव के पीड़ित परिवार को बसाने की तैयारी में जुटा प्रशासन 
पीरटांड़/ संवाददाता :   पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर पंचायत पिपराटांड़ में पिछले दिनों हुए सुरेश मरांडी हत्याकांड के पीड़ितों को गांव में बसाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है ।

 जिसके तहत रविवार को डुमरी के एसडीओ प्रेमलता मुर्मू एवं अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा गांव का दौरा किया, साथ ही दोनों अधिकारियों ने पुलिस अभिरक्षा में रह रहे पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की। 

यहां यह बता दें कि 13 जून को घटना के बाद से पीड़ित परिवार पुलिस अभिरक्षा में मध्य विद्यालय बिशनपुर में रह रहा है । अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझाया कि अब उसको गांव जाना होगा इस बाबत एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि पीड़ित परिवार को गांव में बसाने की तैयारी की जा रही है सरकार उन्हें सारी सुविधा गांव में ही मुहैया कराएगी। 

कहा कि स्थानीय पंचायत के माध्यम से दोनों परिवार के बीच सुलहनामा कराया जाएगा । ओर जिनका घर जला है उनके घर की मरम्मत कराई जाएगी ।  एक जमीनी विवाद में हीरालाल किस्कू की हत्या सुरेश मरांडी ने कर दी थी बाद में हीरालाल किस्कू के परिवार ने सुरेश मरांडी की हत्या कर दी । अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा  कहा कि अब एक सप्ताह से अधिक पीड़ित परिवार को पुलिस की निगरानी में नहीं रखा जा सकता है उन्हें गांव में बसाकर उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी हालांकि पुलिस का दौरा गांव में होता रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें