चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
गिरिडीह : जिलेभर मे ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को सघंन वाहन जाच अभियान चलाया गया है। इस जांच अभियान के दौरान कई दुपहिया वाहनों का चालान भी काटा गया।
ट्रेफिक इंसपेक्टर रतन सिंह ने बताया कि इस सघन जांच अभियान के दौरान जिले भर से लगभग एक लाख रुपए के राजस्व की वसूली वाहनों के चलान मद प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी चौक चौराहे के साथ साथ अन्य जगहो पर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान ओनलाईन रसीद भी काटा जाता है। कहा कि वाहनों के कागजा दिखाकर वाहन चालक अपना चलान जमा कर राशि का भुगतान करते हैं। उन्होंने आम लोगो से अपील किया कि वाहन चालक अपने गाडी का कागजात लेकर और हेल्मेट तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें