सोमवार, 22 जून 2020

इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक 24 को गिरिडीह में

इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक 24 को गिरिडीह में
गिरिडीह : देश की सबसे पुरानी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 24 जून को गिरिडीह होना निश्चित हुआ है। उक्त बैठक में फेडरेशन के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण बतौर पर्यवेक्षक मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्य सह गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 24 जून को उक्त बैठक पचम्बा मिशन स्थित सुधारानी कॉन्प्लेक्स में सम्पन्न होगा। 
बैठक में गिरिडीह जिला इकाई का विधिवत गठन करते हुए जिला इकाई के पदाधिकारियों का भी चुनाव सम्पन्न प्रदेश पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

सोमवार को उक्त बैठक की तैयारी की समीक्षा हेतु एक बैठक फेडरेशन से जुड़े गिरिडीह के सदस्यों ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार, कानन कुमार किस्कू, विलियम जैकब, अजय चौरसिया समेत कई सदस्य पत्रकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें