गलवान के अमर शहीदों को माले ने दी श्रद्धांजलि
कहा -पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।
गिरिडीह : लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में देशव्यापी आह्वान के तहत आज भाकपा माले के बेंगाबाद स्थित कार्यालय में 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाकर शहीदों के बलिदानों को याद किया गया।
इसकी अगुवाई करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि, ऐसे समय हमारे अमर शहीद सैनिकों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देने के संकल्प के साथ आज पूरा देश मजबूती के साथ सेना के साथ खड़ा है। लेकिन ऐसे ही समय विदेश मंत्रालय तथा पीएम के विरोधाभासी बयानों से लोगों के मन में जो भ्रम की स्थिति पैदा हुई है वह इस वक्त के लिए ठीक नहीं है।
श्री यादव ने कहा कि, इसलिए देश की जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है कि आखिर किस परिस्थिति में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए।
कहा कि विदेश मंत्रालय की माने तो चीन ने हमारी सीमा में घुसकर स्थाई निर्माण की कोशिश की, लेकिन इसके उलट जब पीएम के बयान में किसी भी तरह के घुसपैठ से साफ इनकार किया गया फिर इस झड़प की वजह क्या थी यह सवाल अपने आप सामने आ गया।
श्री यादव ने कहा कि यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि मोदी के कार्यकाल में ही चीन हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी देश बनकर उभरा है। लेकिन भारत की संप्रभुता और भारतीय सेना के मान में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौके पर अन्य राजेन्द्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, नागेश्वर मंडल, इसाक अंसारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें