समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 23 जुलाई 2020
गिरिडीह का साइबर थाना सींल, दो साइबर अपराधी पाये गये कोरोना संक्रमित

गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को धर दबौचा, भेजा जेल
गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को धर दबौचा, भेजा जेल
गिरिडीह : गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस ने निमियांघाट थाना क्षेत्र के नगरी गांव से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राहुल मंडल, विजय मंडल, सुनील मंडल, विनोद मंडल, वीरेन्द्र मंडल, दिनेश मंडल शामिल हैं।
पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विजय मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के भावानंद गांव का रहने वाला है जबकि वीरेन्द्र और दिनेश जीतकुंडी का राहुल और विनोद मंडल गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोमुंडा का तथा सुनील मंडल डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह के कुहटी गांव के रहने वाले हैं।
इन अपराधियों के खिलाफ नगरी गांव निवासी रामेश्वर टुडु ने केस दर्ज कराया है। रामेश्वर टुडु ने थाने को दिये आवेदन में बताया है कि एक दिन उसके खाते में 54 हजार रुपये जमा होने का एक मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ। उसके खाते में किस ने पैसे जमा किये इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच बीते मंगलवार को विनोद मंडल ने फोन कर उससे सारे रुपये अर्थात 54 हजार मांगे। बाद में दो बाइक से पांच अपराधी उससे मिले और बैंक खाते के सारे पैसे देने का दबाव दिया। नहीं देने पर अपराधियों ने रामेश्वर टुडु को जान से मारने की धमकी भी दी।
जिसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी। अपराधियों में शामिल गांव के पिंटू मंडल से उसकी पहचान थी। पिंटू मंडल ने धोखे से उससे उसका एटीएम कार्ड लिया और खाते से 16 हजार रुपया निकाल लिये। पिंटू मंडल को गिरफ्तार अपराधियों को साथी बताते हुए भुक्तभोगी ने पिंटू मंडल समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसमें पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार गुरुवार को जेल भेज दिया।

विरोध : जिले के अधिवक्तागण रहे न्यायिक कार्य से दूर

नाबालिग युवती ने फांसी लगा की इहलीला समाप्त

सेनादोनी में शुरू हुए पौधारोपण कार्यों का बीपीओ ने किया निरीक्षण
सेनादोनी में शुरू हुए पौधारोपण कार्यों का बीपीओ ने किया निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को सदर प्रखंड के सेनादोनी पंचायत में पौधारोपण का पिट भरने का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीण स्तर पर इन योजनाओं के शुरू होने से काफी श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो रहा है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की प्रबल संभावना है। वंही जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों से गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में ही रोका जा सकेगा ताकि जल संरक्षण व शुद्ध वातावरण के साथ साथ श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना जा सके।
सेनादोनी पंचायत में शुरू किए गए इस पौधारोपण कार्यों का गुरुवार को बीपीओ ने अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी बरतने, मास्क का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की लोगों को सलाह दी।

तीन शातिर चोर चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार

गावां के नगवां में फिर मिला चार कोरोना संक्रमित, भेजा गया आइसोलेशन सेंटर

पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखियाओं व पंचायत सचिवो के साथ किया समीक्षा बैठक

बगोदर के भागीरथ महतो की मुम्बई में हृदय गति रूकने से मौत
