गुरुवार, 23 जुलाई 2020

गावां के नगवां में फिर मिला चार कोरोना संक्रमित, भेजा गया आइसोलेशन सेंटर

गावां के नगवां में फिर मिला चार कोरोना संक्रमित, भेजा गया आइसोलेशन सेंटर 


गिरिडीह : बुधवार 23 जुलाई की रात में आई कोरोना जांच रिपोर्ट में गावां के नगवां में चार नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इन चारो संक्रमितों को गुरुवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग स्पेशल कोविड एम्बुलेंस से गिरिडीह के बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है।

गावां में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है। इसमें से 7 मरीज ठीक हो कर वापस चुके हैं। वहीं संक्रमित एक महिला अधिकारी अपने घर में ही आइसोलेट है। बाकी के 11 लोग अभी गिरिडीह के आइसोलेशन सेंटर में हैं।
बुधवार को मिले संक्रमितों में एक चाय दुकानदार है, जिससे क्षेत्र में काफी तेजी से कोरोना के फैलने की आशंका प्रबल हो रही है। बता दें कि माल्डा के एक बाइक शोरूम में 11 जुलाई को कोरोना जांच के लिए113 लोगों का सैम्पल लिया गया था। उसी की रिपोर्ट 17 जुलाई से आनी शुरू हुई है, जो अब तक आ रही है। इसमें अब तक 13 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें