बगोदर के भागीरथ महतो की मुम्बई में हृदय गति रूकने से मौत
गिरिडीह : जिले के बगोदर प्रखंड के पोखरिया गांव निवासी स्वर्गीय मेघन महतो के 45 वर्षीय पुत्र भागीरथ महतो की गुरूवार सुबह हृदय गति रूकने से मुंबई में मौत हो गयी।
भागीरथ काफी सालो से वह मुम्बई में रह कर जीविकोपार्जन कर रहा था। मुम्बई में वह अपने बीबी बच्चे के साथ ही रह रहा था। गुरूवार की सुबह अचानक हृदय गति रूकने से उसकी मौत हो गयी।
भागीरथ की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। भागीरथ अपने पीछे पत्नी चमेली देवी और 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी को छोड गए। परिवार के एक मात्र कमाऊं सदस्य होने से उसकी मौत से परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में रोजी रोटी कमाने गये किसी भी झारखण्डवासी के मौत की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई लोगों की मौत प्रदेश में हो चुकी हैं। बगोदर के समाजसेवी सिकन्दर अली ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस पर संज्ञान लेते हुये महाराष्ट्र सरकार पर दवाब बनाये ताकि जिस कम्पनी कंपनी में भागीरथ कार्यरत था वह कम्पनी इस विकट संकट की घड़ी में परिवार को उचित आर्थिक मदद प्रदान करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें