गुरुवार, 23 जुलाई 2020

तीन शातिर चोर चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार

तीन शातिर चोर चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार
गिरिडीह : पुलिस ने चोर गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। वंही पुलिस ने हीरोडीह, जमुआ एवं धनवार में चोरी किये गए सामानों को भी बरामद करने में सफल रही है। उक्त जानकारी गुरुवार को एसपी अमित रेनू ने प्रेसवार्ता कर दी।


गिरफ्तार चोर गिरोह के सक्रिय सदस्यों में सुरेश पासी, छुटकू पासी, बड़कू पासी शामिल है। जो सभी हिरोडीह थाना क्षेत्र के ही टिकोडीह का रहने वाला बताया जाता है।  एसपी श्री रेनू ने बताया कि गिरोह में 7 लोगों के शामिल रहने की बात सामने आई है। सभी हीरोडीह थाना क्षेत्र के ही निवासी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चांदी का एक कटोरा, एक चम्मच, एक सिक्का, पुराना पायल दो जोड़ा,नया पायल एक जोड़ा, लॉकेट, पितल का 2 हंडा, 2 छिपा, 3 छोटा बड़ा पैला, 1 बाल्टी, 1 कढ़ाई, काशा का एक कटोरा सहित 42 सौ रुपया नगद व एक हौंडा साइन बाइक बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने किया। जबकि टीम में जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, परि पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, गौरव भगत, धनवार थाना के मुकेश दयाल सिंह, राहुल कुमार चौबे, अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह एवं हिरोडीह थाना क्षेत्र के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें