जिले के अधिवक्तागण रहे न्यायिक कार्य से दूर
गिरिडीह : स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर गुरुवार के राज्य के सभी जिलों के अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से दूर रहे। इसी कड़ी में गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े अधिवक्तागण भी गुरुवार को खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखते हुए जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या का विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त गिरिडीह को एक ज्ञापन सौंपा।
जिला अधिवक्ता संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में उस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग किया है। साथ ही अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या की न्यायिक जांच कराने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग किया हर। वंही पूरे राज्य में अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की भी मांग किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें