समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020
बेंगाबाद थाना को किया गया सील, 7 पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर बगोदर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

गावां प्रखंड में रिकार्ड 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प

किरासन उड़ेल महिला ने खुद को किया आग के हवाले, बचाने गया पति भी झुलसा

बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने चलाया सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

छोटकी खरगडीहा में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
छोटकी खरगडीहा में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत छोटकी खड़गडीहा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते स्पष्ट देखी जा सकती है। लोग लापरवाही के साथ बेतरतीब तरीके से कतारबद्ध हो बैंक के बाहर अपनी बारी का इंतज़ार करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को बैंक के बाहर उमड़ी लोगों का यह हुजूम किसे बड़े संकट को निमंत्रित कर रही है।
यधपि बेंगाबाद में एक ही दिन में 11 कोरोना पोजेटीव मरीज मिले हैं। जिनमे बेंगाबाद थाना के 7 पुलिस कर्मी भी शामिल है। बाबजूद इसके लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहें और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन।
यधपि पूर्व में इसी तरह की लापरवाही से कई बैंक में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और बैंक कर्मी संक्रमित हो चुके है। नतीजतन बैंक की शाखा को सींल किया जा चुका है। बाबजूद इसके बैंक के ग्राहक नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सशंकित बेंगाबाद वासियों ने पुलिस व जिला प्रशासन से अविलंब इस लापरवाही पर संज्ञान लेने की मांग किया है।
